Advertisement
Rohit Sharma

अपडेटेड 30 May 2025 at 22:52 IST

रोहित शर्मा ने IPL में पूरे किए 7000 रन, जानिए रनों के मामले में कौन उनसे आगे?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 7000 रन पूरे कर लिए हैं। साथ आईपीएल में 300 छक्के लगाने वाले वो दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/6:

गुजरात के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में रोहित शर्मा ने दो रिकॉर्ड अपने नाम किए है। 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी के दौरान रोहित IPL में 7000 रन बनाने वाले और 300 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। 

/ Image: X- @IPL

Expand icon Description of the pic

2/6:

रोहित ने 50 गेंदों पर 81 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। रोहित इस अहम मुकाबले में 162 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

/ Image: x- @IPL

Expand icon Description of the pic

3/6:

रोहित शर्मा ने  महज 28 गेदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। जो कि उनके IPL करियर की 47वीं फिफ्टी है। 
 

/ Image: X-@IPL

Expand icon Description of the pic

4/6:

रोहित आईपीएल में 7,000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने आईपीएल को 271 मैचों में 7018 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 47 अर्धशतक शामिल हैं।

/ Image: X- @IPL

Expand icon Description of the pic

5/6:

रनों को मामले में सिर्फ विराट कोहली ही रोहित शर्मा से आगे हैं। विराट ने 266 मैचों में 39.53 की औसत से 8618 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं। 

/ Image: X- @RCBTweets

Expand icon Description of the pic

6/6:

रोहित शर्मा आईपीएल के इतिहास में 300 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लागने वालों में सबसे ऊपर क्रिस गेल का नाम है, उन्होंने IPL में 357 लगाए हैं। 

/ Image: BCCI/IPL

पब्लिश्ड 30 May 2025 at 22:52 IST