
अपडेटेड 24 July 2025 at 17:42 IST
टूटे अंगूठे के साथ लंगड़ाते हुए बैटिंग करने आए 'बहादुर' ऋषभ पंत, फिर अंग्रेजों ने जो किया वो VIRAL है
Rishabh Pant: इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत बल्लेबाजी के दौरान बुरी तरह चोटिल हो गए थे। उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया, लेकिन इसके बावजूद वो दूसरे दिन लंगड़ाते हुए बैटिंग करने उतरे।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

मैनचेस्टर में चल रहे चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत ने अपने जज्बे से करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया। अंगूठे में फ्रैक्चर होने के बावजूद जब वो दूसरे दिन बैटिंग करने आए तो दर्शकों ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया।
Image: AP
इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत बल्लेबाजी के दौरान बुरी तरह चोटिल हो गए थे। क्रिस वोक्स की गेंद पर उनके दाहिने पैर पर चोट लगी थी।
Advertisement

स्कैन के बाद पता चला कि उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार ऋषभ पंत अगले 6 हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहेंगे, लेकिन दर्द को भुलाकर उन्होंने देश के लिए दूसरे दिन बैटिंग करने का फैसला किया।

पहले दिन वो जिस तरह से दर्द से कराहते हुए मैदान से बाहर गए थे, उसको देखकर कोई भी ये अंदाजा नहीं लगा सकता था कि ऋषभ पंत इस मैच में बल्लेबाजी करेंगे। लेकिन स्टार खिलाड़ी ने दर्द को हराकर दिल जीत लिया।
Advertisement

दूसरे दिन जब ऋषभ पंत सीढ़ियों से लंगड़ाते हुए धीरे-धीरे मैदान की तरफ बढ़ रहे थे तब ओल्ड ट्रैफर्ड में मौजूद भारतीय समर्थक तो उनके लिए ताली बजा ही रहे थे, अंग्रेज भी स्टैंडिंग ओवेशन देते दिखे।

मैनचेस्टर टेस्ट की बात करें तो टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। दूसरे दिन का खेल जारी है और भारत ने 6 विकेट खोकर 321 रन बना लिए हैं। पंत 39 रन बनाकर डटे हुए हैं।
Image: APPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 24 July 2025 at 17:42 IST