अपडेटेड 24 June 2025 at 13:38 IST
1/5:
इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में भारत के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया। वो टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि एशिया के पहले विकेट कीपर बल्लेबाज बने।
2/5:
ऋषभ पंत ने पहली पारी में 134 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरी इनिंग में भी स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ने अंग्रेजी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 118 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली।
3/5:
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि टेस्ट क्रिकेट के 148 सालों के इतिहास में सिर्फ दो ऐसे विकेट कीपर बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा है।
4/5:
ऋषभ पंत से पहले जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ने ये अद्भुत कारनामा किया था। साल 2001 में फ्लावर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में पहली पारी में 142 और दूसरी इनिंग में 199 रन बनाए थे।
5/5:
एंडी फ्लावर फिलहाल क्रिकेट की दुनिया में बतौर कोच नाम कमा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने आईपीएल 2025 में RCB को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
/ Image: IPLपब्लिश्ड 24 June 2025 at 13:38 IST