अपडेटेड 25 September 2024 at 20:02 IST
1/6: टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अपना अगला टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से खेलेगी। पहले टेस्ट में टीम इंडिया के लिए 632 दिनों बाद टेस्ट में वापसी कर रहे ऋषभ पंत ने शतक जड़ा। / Image: BCCI
2/6: कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया जहां पंत ने अपने बल्ले का दम दिखाते हुए दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा। / Image: Instagram
3/6: पंत के शतक पर उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी का प्यारा रिएक्शन फैंस को काफी पसंद आ रहा है। ईशा नेगी ने पंत के लिए इंस्टा स्टेरी शेयर की। इस स्टोरी में ईशा ने लिखा ग्रेटफुल, थैंकफुल, ब्लेस्ड। / Image: Instagram
4/6: ऋषभ पंत और ईशा नेगी की लवस्टोरी पहली बार फैंस की नजर में तब आई थी ईशा नेगी ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पंत के साथ तस्वीर शेयर कर एक बहुत ही रोमांटिक कैप्शन शेयर किया था। / Image: Instagram
5/6: ईशा ने कैप्शन में लिखा था माय मैन, माय बेस्टफ्रेंड, माय सोलमेट, माय लव ऑफ लाइफ ऋषभ पंत। ये फोटो ईशा नेगी के प्रोफाइल पर अब तक मौजूद है। / Image: instagram
6/6: कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर आई थी तो ईशा ने इस पर कमेंट कर उन्हें फाइटर कहा था। अब जब पंत ने इतना धमाकेदार कमबैक किया है तो ईशा इस मौके पर भगवान का शुक्रिया कर रही हैं। / Image: instagram
पब्लिश्ड 25 September 2024 at 20:02 IST