अपडेटेड 9 June 2025 at 08:29 IST
1/5:
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज ने 8 जून को लखनऊ के एक पांच सितारा होटल में धूमधाम से इंगेजमेंट कर ली है। अखिलेश यादव, डिंपल यादव समेत कई VIP गेस्ट इस रिंग सेरेमनी में शिरकत करते दिखाई दिए।
/ Image: @rinkukumar12/instagram2/5:
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई से कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं जिनपर फैंस अपना जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
/ Image: @rinkukumar12/instagram3/5:
इसी कड़ी में, अब रिंकू सिंह ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपनी मंगेतर प्रिया सरोज के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं।
/ Image: @rinkukumar12/instagram4/5:
इन तस्वीरों के साथ रिंकू सिंह ने रिंग सेरेमनी की खुशी बयां की है। उन्होंने लिखा कि इस दिन का इंतजार वो और प्रिया पिछले तीन सालों से कर रहे थे।
/ Image: @rinkukumar12/instagram5/5:
रिंकू सिंह ने तस्वीरें शेयर कर लिखा- ‘ये दिन हमारे दिलों में बहुत समय से बसा हुआ है। लगभग तीन साल और इंतजार हर पल के लायक था। सगाई की…पूरे दिल से और हमेशा साथ रहने के लिए’।
/ Image: Xपब्लिश्ड 9 June 2025 at 08:29 IST