Advertisement
Rinku Singh once got a job of sweeping and mopping now becomes bsa how much will be his salary

अपडेटेड 26 June 2025 at 12:39 IST

Rinku Singh को कभी झाड़ू-पोछा लगाने की मिली थी नौकरी, अब योगी सरकार ने बनाया बड़ा अधिकारी, कितनी होगी सैलरी?

Rinku Singh Salary: यूपी की योगी सरकार ने भारतीय स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह को बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश सरकार स्टार क्रिकेटर को बेसिक एजुकेशन ऑफिसर (BSA) के पद पर नियुक्त करने जा रही है। आइए जानते हैं उनकी सैलरी कितनी होगी।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/8:

अर्श से फर्श तक का सफर कैसे तय किया जाता है ये कोई रिंकू सिंह सिंह से पूछे। एक समय पर उन्हें झाड़ू-पोछा लगाने की नौकरी मिली थी, अब वो बड़े अधिकारी बनने जा रहे हैं। 
 

/ Image: BCCI

Expand icon Description of the pic

2/8:

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रिंकू सिंह को बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश सरकार स्टार क्रिकेटर को बेसिक एजुकेशन ऑफिसर (BSA) के पद पर नियुक्त करने जा रही है। 
 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

3/8:

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि रिंकू सिंह ने सिर्फ 8वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। 9वीं क्लास में वो फेल हो गए थे और उसके बाद उन्होंने पढ़ाई-लिखाई छोड़ दी। 
 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

4/8:

रिंकू सिंह का बचपन बेहद गरीबी में बीता था। उनके पिता वेंडर का काम करते थे और लोगों के घर-घर जाकर सिलेंडर पहुंचाते थे। कम पढ़े-लिखे होने के कारण रिंकू को भी झाड़ू-पोछा लगाने की नौकरी मिली थी। 
 

/ Image: INSTAGRAM@rinkukumar12/X@Vipintiwari952_

Expand icon Description of the pic

5/8:

आईपीएल 2023 ने रिंकू सिंह की किस्मत बदल दी। KKR की तरफ से खेलते हुए उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाए और रातों-रात स्टार बन गए। इसके बाद उनका चयन टीम इंडिया में हुआ। 
 

/ Image: BCCI

Expand icon Description of the pic

6/8:

यूपी सरकार ने रिंकू सिंह को बेसिक एजुकेशन अधिकारी बनाने का फैसला किया है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि उन्हें इस नौकरी के लिए कितनी सैलरी मिलेगी?
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

7/8:

रिपोर्ट के अनुसार बेसिक एजुकेशन ऑफिसर के तौर पर रिंकू सिंह की महीने की सैलरी 57562 से लेकर 61312 रुपये तक हो सकती है। रिंकू की बेसिक सैलरी लगभग 47600 रुपये हो सकती है। 
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

8/8:

रिंकू सिंह ने हाल ही में सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ सगाई की। रिपोर्ट के अनुसार नवंबर में दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। KKR के रिंकू सिंह की आईपीएल सैलरी 13 लाख रुपये है। 

/ Image: @rinkukumar12/instagram

पब्लिश्ड 26 June 2025 at 12:39 IST