
अपडेटेड 2 April 2025 at 14:35 IST
बेंगलुरू में RCB और गुजरात टाइटंस की टक्कर, कैसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड?
आईपीएल 2025 के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। ये मुकाबला बुधवार, 2 अप्रैल को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

आईपीएल 2025 के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। ये मुकाबला बुधवार, 2 अप्रैल को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
Image: IPLT20.COM
रजत पाटीदार की अगुवाई में RCB ने अभी तक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और लगातार दो जीत के साथ वो पॉइंट्स टेबल पर नंबर-1 पर हैं।
Advertisement

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 में अभी तक 2 मैच खेले हैं। पंजाब किंग्स से हारने के बाद शुभमन गिल की टीम ने अच्छी वापसी की और मुंबई इंडियंस को हराया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात टाइटंस के बीच हुए हेड टू रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों टीमों का 5 बार आमना-सामना हुआ है। 3 में RCB ने बाजी मारी है, वहीं 2 मुकाबले गुजरात के नाम रहे हैं।
Advertisement

पिछले साल RCB की टीम गुजरात टाइटंस पर भारी पड़ी थी और दोनों मैचों में बुरी तरह हराया था। इस मैच में एक तरफ किंग कोहली पर नजर रहेगी, वहीं दूसरी तरफ 'प्रिंस' शुभमन गिल पर भी निगाहें होंगी।
Image: AP PhotoPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 2 April 2025 at 14:35 IST