
अपडेटेड 9 August 2025 at 16:24 IST
भाई हो तो आकाश दीप जैसा... Raksha Bandhan पर खरीदी अपनी ड्रीम कार, बहन के नाम लिखा इमोशनल पोस्ट
Akash Deep Post on Raksha Bandhan: इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन के बाद घर लौटते ही आकाश दीप ने अपने परिवार को खूबसूरत तोहफा दिया है। रक्षा बंधन से पहले उन्होंने अपनी ड्रीम कार खरीदी है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

देशभर में आज भाई-बहन का पावन पर्व रक्षा बंधन मनाया जा रहा है। इस पवित्र त्योहार पर टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज आकाशदीप ने भावुक पोस्ट किया है।

आकाश दीप के लिए जिंदगी का सफर आसान नहीं रहा है। दो महीने के अंदर उन्होंने पिता और बड़े भाई को खोने का गम झेला है। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया था कि उनकी बड़ी बहन भी कैंसर से लड़ाई लड़ रही है।
Advertisement

इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन के बाद घर लौटते ही आकाश दीप ने अपने परिवार को खूबसूरत तोहफा दिया है। रक्षा बंधन से पहले उन्होंने अपनी ड्रीम कार खरीदी है।

इंस्टाग्राम पर उन्होंने Toyota Fortuner कार की तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा- सपना साकार हुआ। चाबियां मिल गई है। सबसे महत्वपूर्ण लोगों के साथ हूं।
Advertisement

सपनों की कार लेने के बाद आकाश दीप ने बहनों के साथ रक्षा बंधन मनाया। खास मौके पर उन्होंने दिल जीतने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी तीनों बहना गुलदस्ता लेकर भाई के घर पहुंची हैं।

आकाश दीप ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''आपकी वजह से, मैं कभी अकेले नहीं लड़ता। रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में आकाश दीप ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया। बर्मिंघम टेस्ट में उन्होंने मैच में 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। भारत को जीत दिलाने में आकाश का सबसे अहम योगदान रहा था।
Image: instagramPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 9 August 2025 at 16:16 IST