
अपडेटेड 25 April 2025 at 13:24 IST
IPL 2025 मे CSK, SRH से पहले ये टीम हुई प्लेऑफ की रेस से बाहर, अब किसका नंबर?
IPL 2025: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से हरा दिया।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

आईपीएल 2025 अब उस स्टेज पर पहुंच चुका है, जहां से हर मैच का नतीजा ये तय करेगा कि प्लेऑफ की रेस में कौन आगे है और कौन पिछड़ गया है।

गुरुवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद RCB पॉइंट्स टेबल पर तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।
Advertisement

दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स को करारा झटका लगा है। लगातार 5 मुकाबले हारने के बाद आरआर प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। अब वो सारे मैच जीतकर भी 16 अंक तक नहीं पहुंच पाएगी।

आईपीएल 2025 में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। ये मैच दोनों टीम के लिए काफी अहम है। CSK और SRH ने अभी तक सिर्फ 2 मैच जीते हैं।
Advertisement

CSK बनाम SRH मैच में जो टीम जीतेगी उसकी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें जिंदा रहेगी, लेकिन हारने वाली टीम का सफर लगभग समाप्त हो जाएगा।
Image: ANIPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 25 April 2025 at 13:24 IST