
पब्लिश्ड 14:09 IST, December 19th 2024
R Ashwin: 7वीं क्लास से ही प्रीति पर फिदा... 10 साल तक प्यार फिर शादी, अश्विन की फिल्मी लव स्टोरी
R Ashwin Love Story: भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की लव स्टोरी फिल्मों से कम नहीं है। उन्होंने 2011 में अपने बचपन के प्यार प्रीति से शादी रचाई थी।

1/6:
रविचंद्रन अश्विन उर्फ आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उनके इस फैसले से लाखों फैंस का दिल टूट गया है।
/ Image: instagram
2/6:
अश्विन और प्रीति नारायणन की लव स्टोरी एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई। दोनों चेन्नई के एक ही स्कूल पद्म शेषाद्रि बाला भवन स्कूल में पढ़े थे और 7वीं से एक-दूसरे को जानते थे।
/ Image: instagram
3/6:
अश्विन स्कूल के समय से ही प्रीति को पसंद करते थे लेकिन क्रिकेट में करियर बनाने के लिए उन्होंने स्कूल बदल लिया। बड़े होने के बाद दोनों फिर मिले जब प्रीति एक इवेंट कंपनी में काम करती थीं।
/ Image: X
4/6:
स्कूल बदलने के बाद भी अश्विन और प्रीति टच में थे और बर्थडे और फंक्शन में एक-दूसरे से बात करते। पूरे स्कूल को अश्विन के क्रश के बारे में पता था।
/ Image: instagram
5/6:
जब प्रीति चेन्नई सुपर किंग्स का अकाउंट संभाल रही थीं, तब वो फिर अश्विन से मिलीं। क्रिकेटर ने प्रीति से कहा कि वो उन्हें 10 साल से पसंद करते आए हैं और दोनों को एक बार फिर ट्राय करना चाहिए।
/ Image: Instagram/PrithiNarayan
6/6:
अश्विन पहली डेट पर उन्हें अपने फर्स्ट लव क्रिकेट ग्राउंड लेकर गए जहां उन्होंने प्रीति को प्रपोज किया। 2011 में दोनों ने नवंबर में शादी कर ली। कपल दो बेटियों अकीरा और आध्या के पैरेंट्स हैं।
/ Image: instagramअपडेटेड 14:09 IST, December 19th 2024