
अपडेटेड 30 May 2025 at 10:47 IST
लड़ाई हारे हैं युद्ध नहीं... करारी शिकस्त के बाद ऐसा क्यों बोले श्रेयस अय्यर, किसपर फोड़ा हार का ठीकरा?
Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल 2025 के पहले क्वालिफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि हम लड़ाई हार गए हैं, लेकिन युद्ध नहीं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

आईपीएल 2025 के पहले क्वालिफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। शर्मनाक हार के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बड़ा बयान दिया है।

RCB के खिलाफ हुए क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स 101 रनों पर ढेर हो गई। आईपीएल प्लेऑफ की इतिहास में पहली बार हुआ जब कोई टीम सिर्फ 14.1 ओवर में ऑल आउट हो गई।
Advertisement

क्वालिफायर-1 में मिली हार को पचाना पंजाब किंग्स के लिए आसान नहीं होगा, लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर ने खिलाड़ियों का जोश बढ़ाने के लिए बड़ा बयान दिया है।

श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद इंटरव्यू में कहा, ''हम लड़ाई हार गए हैं, लेकिन युद्ध नहीं।'' बता दें कि पंजाब किंग्स के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका होगा।
Advertisement

श्रेयस अय्यर ने शर्मनाक हार के बाद कहा कि हम गेंदबाजों को दोषी नहीं ठहरा सकते क्योंकि उनके पास बचाने के लिए ज्यादा स्कोर नहीं था। हमें अपनी बल्लेबाजी पर काम करना होगा।

पंजाब किंग्स अब क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले विजेता टीम के साथ मुकाबला करेगी। MI vs GT मैच शुक्रवार (30 मई) को चंडीगढ़ में होगा।
Image: iplt20.comPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 30 May 2025 at 08:08 IST