Advertisement
punjab kings captain shreyas iyer said We have lost battle but not the war after lost against rcb in ipl 2025 qualifier 1

अपडेटेड 30 May 2025 at 10:47 IST

लड़ाई हारे हैं युद्ध नहीं... करारी शिकस्त के बाद ऐसा क्यों बोले श्रेयस अय्यर, किसपर फोड़ा हार का ठीकरा?

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल 2025 के पहले क्वालिफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि हम लड़ाई हार गए हैं, लेकिन युद्ध नहीं।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/6:

आईपीएल 2025 के पहले क्वालिफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। शर्मनाक हार के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बड़ा बयान दिया है। 
 

/ Image: BCCI

Expand icon Description of the pic

2/6:

RCB के खिलाफ हुए क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स 101 रनों पर ढेर हो गई। आईपीएल प्लेऑफ की इतिहास में पहली बार हुआ जब कोई टीम सिर्फ 14.1 ओवर में ऑल आउट हो गई। 
 

/ Image: IPLT20.COM

Expand icon Description of the pic

3/6:

क्वालिफायर-1 में मिली हार को पचाना पंजाब किंग्स के लिए आसान नहीं होगा, लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर ने खिलाड़ियों का जोश बढ़ाने के लिए बड़ा बयान दिया है। 
 

/ Image: IPLT20.COM

Expand icon Description of the pic

4/6:

श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद इंटरव्यू में कहा, ''हम लड़ाई हार गए हैं, लेकिन युद्ध नहीं।'' बता दें कि पंजाब किंग्स के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका होगा। 
 

/ Image: IPLT20.COM

Expand icon Description of the pic

5/6:

श्रेयस अय्यर ने शर्मनाक हार के बाद कहा कि हम गेंदबाजों को दोषी नहीं ठहरा सकते क्योंकि उनके पास बचाने के लिए ज्यादा स्कोर नहीं था। हमें अपनी बल्लेबाजी पर काम करना होगा। 
 

/ Image: ANI

Expand icon Description of the pic

6/6:

पंजाब किंग्स अब क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले विजेता टीम के साथ मुकाबला करेगी। MI vs GT मैच शुक्रवार (30 मई) को चंडीगढ़ में होगा। 

/ Image: iplt20.com

पब्लिश्ड 30 May 2025 at 08:08 IST