Advertisement
preity Zinta and nita ambani reaction viral Punjab kings beat Mumbai Indians in qualifier 2 ipl 2025

अपडेटेड 2 June 2025 at 15:01 IST

कहीं खुशी कहीं गम... मुंबई-पंजाब क्वालिफायर-2 मैच के बाद VIRAL हुआ प्रीति जिंटा और नीता अंबानी का रिएक्शन

MI vs PBKS: पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बनाई। मैच के बाद सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा और नीता अंबानी की तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें एक बेहद खुश हैं, वहीं दूसरे का चेहरा उतरा हुआ है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/6:

आईपीएल 2025 में रविवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच क्वालीफायर-2 मुकाबला खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में पंजाब ने मुंबई को हरा दिया। 
 

/ Image: ANI

Expand icon Description of the pic

2/6:

मैच के बाद एक तरफ जहां पंजाब किंग्स 11 साल के बाद फाइनल में पहुंचने का जश्न मना रही थी, वहीं मुंबई इंडियंस के खेमे में मायूसी छाई हुई थी। हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या भी भावुक दिखे। 
 

/ Image: IPL/BCCI

Expand icon Description of the pic

3/6:

सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा और नीता अंबानी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। मैच के दौरान जब ट्रेंट बोल्ट ने नेहाल वढेरा का आसान कैच छोड़ा तो MI की ऑनर नीता अंबानी का चेहरा बिल्कुल उतर गया।
 

/ Image: iplt20.com

Expand icon Description of the pic

4/6:

नीता अंबानी का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें वो कैच ड्रॉप होने के बाद काफी परेशान और टेंशन में दिखाई दे रही हैं। 
 

/ Image: iplt20.com

Expand icon Description of the pic

5/6:

दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की सह मालकिन प्रीति जिंटा के लिए कल का दिन यादगार रहा। मुंबई को हराने और फाइनल में पहुंचने के बाद वो बेहद खुश दिखीं। उन्होंने मैच के हीरो श्रेयस अय्यर के साथ सेल्फी ली। 
 

/ Image: iplt20.com

Expand icon Description of the pic

6/6:

मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए क्वालिफायर-2 में श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों पर 87 रनों की शानदार पारी खेली और पंजाब किंग्स को 11 साल बाद फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

/ Image: AP

पब्लिश्ड 2 June 2025 at 15:01 IST