
अपडेटेड 26 November 2025 at 14:05 IST
स्मृति मंधाना के पिता लौटे घर, पलाश मुच्छल से जुड़े चैट विवाद पर परिवार ने बनाई चुप्पी, क्या जल्द होगी शादी?
Palaash Muchhal-Smriti Mandhana: पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी को लेकर देशभर में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। जो कपल एक समय पर सबका पसंदीदा था, वो अब कंट्रोवर्सी में आ गया है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

क्रिकेटर स्मृति मंधाना 23 नवंबर को मशहूर कंपोजर और सिंगर पलाश मुच्छल से सांगली में शादी रचाने वाली थी। हालांकि, अचानक से उनके पिता की तबीयत खराब होने की वजह से शादी पोस्टपोन कर दी गई।
Image: Instagram/@palash_muchhal
अब खबरें आ रही हैं कि स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना को मंगलवार सुबह सर्वहित अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सूत्रों ने इंडिया टीवी को बताया कि डॉक्टर का कहना है कि वो 'खतरे से बाहर' हैं।
Image: SocialAdvertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्मृति के पिता को 'हार्ट अटैक जैसे' लक्षण महसूस होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में पता चला कि पलाश को भी अस्पताल में एडिमट कराया गया है।
Image: Instagram
पलाश मुच्छल पहले सांगली के अस्पताल में भर्ती हुए थे, फिर उनका परिवार उन्हें मुंबई लेकर आ गया। अब स्मृति के पिता को छुट्टी मिलने के बाद परिवार ने अभी तक शादी को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है।
Image: instagramAdvertisement

पलाश को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। किसी ने कहा कि ‘उन्होंने एक कोरियोग्राफर के साथ मिलकर मंधाना को धोखा दिया है जिसे उनके प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए हायर किया गया था’।
Image: instagram
वहीं, सोशल मीडिया पर एक इंस्टा यूजर ने कथित चैट भी लीक कर दी जिसमें पलाश कथित तौर पर उससे फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, रिपब्लिक भारत इनकी पुष्टि नहीं करता।
Image: InstagramPublished By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 26 November 2025 at 13:41 IST