
अपडेटेड 23 June 2025 at 18:07 IST
पकी हुई वाली गेंद इतना तमीज से... इंग्लैंड की गेंदबाजी पर ये क्या बोल गए ऋषभ पंत? वायरल हुआ VIDEO
Rishabh Pant Stump Mic Video: इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट के चौथे दिन ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को थोड़ा सम्मान दिया। इस दौरान उन्होंने दूसरे छोर पर खड़े केएल राहुल से कहा कि पकी हुई वाली बॉल... इतना तमीज से खेलने के चक्कर में छूट रही है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

टीम इंडिया के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैदान पर हों और फैंस का मनोरंजन ना हो? ऐसा कैसे हो सकता है। बैटिंग के साथ-साथ वो अपनी लाइव कमेंट्री के कारण भी सुर्खियों में हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में चल रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी के दौरान ऐसी बात कही, जिसे सुनकर आप अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पाएंगे।
Advertisement

वैसे तो ऋषभ पंत ज्यादातर ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हैं, लेकिन दूसरी पारी में वो इंग्लैंड के गेंदबाजों को थोड़ा सम्मान देते दिखे। इसका एहसास उन्हें भी था और फिर केएल राहुल से अपनी दिल की बात कह दी।

ऋषभ पंत ने कहा- पकी हुई वाली बॉल... इतना तमीज से खेलने के चक्कर में छूट रही है। पंत की बातों को सुनकर कमेंटेटर्स भी अपनी हंसी नहीं रोक सके।
Advertisement

पहली पारी में भी स्टंप माइक से उनका एक कमेंट खूब वायरल हुआ था जिसमें ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग के बारे में कहा कि 'एक ही जगह पर मार-मारकर सूजा दिया है।'

हेडिंग्ले टेस्ट के चौथे दिन भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहली पारी के शतकवीर शुभमन गिल ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए।
Image: APPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 23 June 2025 at 18:07 IST