
अपडेटेड 26 June 2025 at 13:29 IST
On This Day: कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहा था ये गेंदबाज, टेस्ट में एक ओवर में लुटाए 43 रन, बल्लेबाज कौन?
On This Day: आज ही के दिन एक साल पहले काउंटी क्रिकेट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ था। उन्होंने एक ओवर में 43 रन लूटा दिए थे।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

आज ही के दिन एक साल पहले यानी 26 जून 2024 को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ था। उन्होंने एक ओवर में 43 रन लूटा दिए थे।
Image: AP
काउंटी चैंपियनशिप में लीसेस्टरशायर के खिलाफ हुए मैच में ससेक्स के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन की जमकर धुनाई हुई थी। 27 वर्षीय बल्लेबाज लुइस किम्बर ने उनकी कुटाई की थी।
Advertisement

किम्बर ने इस ओवर में 2 छक्के और 6 चौके लगाए। धागा खोल पिटाई के बाद ओली रॉबिन्सन अपना लाइन लेंथ से भी भटक गए और इस ओवर में 3 नो बॉल डाले।

इससे पहले काउंटी चैंपियनशिप में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड एलेक्स ट्यूडर के नाम था, जिन्होंने 1998 सीजन में एंड्रयू फ्लिंटॉफ के खिलाफ 38 रन दिए थे।
Advertisement

इस मैच में किम्बर ने 127 गेंदों पर 243 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं ओली रॉबिन्सन के लिए ये टेस्ट बिल्कुल यादगार नहीं रहा था। दूसरी पारी में उन्होंने 20 ओवर में 105 रन लुटाए और 2 विकेट हासिल की।
Image: APPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 26 June 2025 at 13:29 IST