Advertisement
Nicholas Pooran

अपडेटेड 10 June 2025 at 18:18 IST

निकोलस पूरन ने 29 साल में लिया संन्यास, 29 टीमों के लिए खेले मगर एक ख्वाब पूरा ना हो सका

Nicholas Pooran: वेस्टइंडीज के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 29 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया। दिलचस्प बात ये है कि पूरन अपने करियर में अब तक 29 टीमों के लिए खेल चुके हैं, लेकिन एक कसक हमेशा रहेगी।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/6:

वेस्टइंडीज के धाकड़ विकेट कीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने महज 29 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया। उन्होंने ये फैसला तब लिया जब वो शानदार फॉर्म से गुजर रहे थे। 
 

/ Image: ANI

Expand icon Description of the pic

2/6:

आईपीएल 2025 में निकोलस पूरन लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे। पूरे सीजन उन्होंने धमाकेदार बैटिंग की। पूरन ने 14 पारियों में 196.25 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 524 रन बनाए। 
 

/ Image: ANI

Expand icon Description of the pic

3/6:

निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज के लिए 61 ODI में 1983 रन बनाए जिसमें 3 शतक भी शामिल है। उन्होंने 106 T20I में 136.4 की स्ट्राइक से खेलते हुए 2275 रन बनाए। 
 

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

4/6:

किसी भी युवा क्रिकेटर का सपना होता है कि वो अपने देश के लिए टेस्ट मैच खेले, लेकिन वेस्टइंडीज के लिए इतने सालों तक अच्छा प्रदर्शन के बावजूद पूरन का ये ख्वाब पूरा नहीं हो सका। 
 

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

5/6:

निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज के लिए 61 वनडे और 106 टी20 मुकाबले खेले, लेकिन उन्हें कभी टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला। 
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

6/6:

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि निकोलस पूरन की उम्र 29 साल है और वो अभी तक अपने करियर में 29 टीमों के लिए खेल चुके हैं। रिटायरमेंट के बाद पूरन पूरा फोकस फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर लगाने वाले हैं।  

/ Image: AP

पब्लिश्ड 10 June 2025 at 18:18 IST