Advertisement
Neeraj Chopra

अपडेटेड 21 June 2025 at 12:05 IST

आधी रात जब सो रहे थे आप... नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, भाले ने चीर दिया होगा पाकिस्तान का सीना!

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने पेरिस डायमंड लीग 2025 के फाइनल में जर्मनी के जूलियन वेबर को पराजित कर पिछली हार का जोरदार बदला लिया। नीरज के इस शानदार प्रदर्शन से भारत में खुशी की लहर है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/7:

भारत के 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है। पेरिस डायमंड लीग 2025 के फाइनल में नीरज ने पहला स्थान हासिल किया। 
 

/ Image: X/@Diamond_League

Expand icon Description of the pic

2/7:

नीरज चोपड़ा ने पेरिस डायमंड लीग 2025 के फाइनल में पहले प्रयास में ही 88.16 मीटर दूर थ्रो कर सनसनी मचा दी। नीरज का तीसरा, चौथा और 5वां थ्रो फाउल रहा, लेकिन पहले थ्रो के दम पर उन्होंने जीत हासिल की। 
 

/ Image: ANI Photo

Expand icon Description of the pic

3/7:

नीरज चोपड़ा ने जर्मनी के जूलियन वेबर को पराजित कर पिछली हार का जोरदार बदला लिया। नीरज के इस शानदार प्रदर्शन से जहां भारत में खुशी की लहर है, वहीं पड़ोसी देश यानी पाकिस्तान में कुछ लोग सदमे में होंगे। 
 

/ Image: ANI

Expand icon Description of the pic

4/7:

बता दें कि क्रिकेट के अलावा जैवलिन ही ऐसा खेल है जहां भारत-पाकिस्तान की कड़ी टक्कर होती है। जब पेरिस ओलंपिक में अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता था तब पाकिस्तानियों ने सोशल मीडिया पर खूब शोर मचाया था।
 

/ Image: File Photo

Expand icon Description of the pic

5/7:

पेरिस ओलंपिक में गोल्ड से चूकने के बाद नीरज चोपड़ा लगातार दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने डायमंड लीग में ही 90 मीटर की दूरी को भी पार कर अपना बेस्ट प्रदर्शन किया था। 
 

/ Image: File Photo

Expand icon Description of the pic

6/7:

पेरिस डायमंड लीग 2025 का फाइनल नतीजा इस प्रकार रहा- नीरज चोपड़ा (भारत)- 88.16 मी, जूलियन वेबर (जर्मनी)- 87.88 मी, लुईज मौरिशियो डा सिल्वा (ब्राजील)- 86.62 मी, वाल्कॉट (त्रिनिदाद एंड टोबैगो)- 81.66
 

/ Image: File Photo

Expand icon Description of the pic

7/7:

एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा)- 80.29 मी, जूलियस येगो (केन्या)- 80.26 मी, एड्रियन मर्डारे (मोलडोवा)- 76.66 मी, रेमी रूजेटे (फ्रांस)- 70.37 मी 
 

/ Image: AP

पब्लिश्ड 21 June 2025 at 12:05 IST