
अपडेटेड 27 August 2024 at 21:13 IST
खेत में साथ दिखे थाला और थालापति, सीएसके ने सोशल मीडिया पर शेयर की धोनी-जडेजा की तस्वीर
टीम इंडिया और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इन दिनों एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों के चलते सुर्खियों में है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के साथ खेतों में दिख रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर दोनों खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर की। Image: Instagram

इस तस्वीर में धोनी जडेजा के साथ खेत में दिख रहे हैं। सीएसके ने फोटो के कैप्शन में लिखा, इमेजिन थाला एंड थालापति इन द फील्ड टूगेदर। यानी फील्ड में थाला और थालापति को साथ में इमेजिन कीजिए। Image: X/ CSK
Advertisement

आपको बता दें कि धोनी के फैंस उन्हें प्यार से थाला कहते हैं और जडेजा को थालापति। इसलिए सीएसके ने कैप्शन में थाला और थालापति का नाम यूज किया है। Image: IPL

सोशल मीडिया पर धोनी और जडेजा का ये फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर के कैप्शन को पढ़कर जडेजा ने कमेंट सेक्शन में लिखा आइ विश यानी मैं ऐसी कामना करता हूं। Image: X/ CSK
Advertisement

आपको बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। हालांकि धोनी ने 15 अगस्त 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। Image: IPL
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 27 August 2024 at 21:13 IST