
अपडेटेड 23 June 2025 at 14:00 IST
इस दशक में घर से बाहर सबसे अधिक 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज, दूसरे नंबर पर रबाडा, पहले पर कौन?
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट के बीच आइए जानते हैं उन गेंदबाजों के नाम जिन्होंने इस दशक में घर से बाहर सबसे अधिक बार 5 विकेट चटकाए हैं। लिस्ट में भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी हैं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

हेडिंग्ले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि बुमराह ने अब तक 14 बार पारी में 5 विकेट लिए हैं और इनमें से 12 बार उन्होंने ये कारनामा घर से बाहर किया है।

जसप्रीत बुमराह इस दशक में घर से बाहर सबसे ज्यादा 'फाइव विकेट हॉल' लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 7 बार ये कारनामा किया है।
Advertisement

दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के स्टार पेसर कगिसो रबाडा हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस दशक में 6 बार टेस्ट में एक पारी में पांच विकेट चटकाए हैं।

तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन है। स्टार ऑफ स्पिनर ने पिछले 10 सालों में 5 बार ये कमाल किया है।
Advertisement

लिस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी एजाज पटेल चौथे स्थान पर हैं। बाएं हाथ के स्पिनर ने भी 5 बार ये उपलब्धि हासिल की है। एजाज पटेल के नाम टेस्ट मैच के एक पारी में 10 विकेट लेने का भी महारिकॉर्ड है।
Image: ICCPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 23 June 2025 at 14:00 IST