Advertisement
Most 5 wicket hauls in this decade in Away Tests jasprit bumrah tops the list

अपडेटेड 23 June 2025 at 14:00 IST

इस दशक में घर से बाहर सबसे अधिक 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज, दूसरे नंबर पर रबाडा, पहले पर कौन?

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट के बीच आइए जानते हैं उन गेंदबाजों के नाम जिन्होंने इस दशक में घर से बाहर सबसे अधिक बार 5 विकेट चटकाए हैं। लिस्ट में भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी हैं।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/5:

हेडिंग्ले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि बुमराह ने अब तक 14 बार पारी में 5 विकेट लिए हैं और इनमें से 12 बार उन्होंने ये कारनामा घर से बाहर किया है।
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

2/5:

जसप्रीत बुमराह इस दशक में घर से बाहर सबसे ज्यादा 'फाइव विकेट हॉल' लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 7 बार ये कारनामा किया है। 
 

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

3/5:

दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के स्टार पेसर कगिसो रबाडा हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस दशक में 6 बार टेस्ट में एक पारी में पांच विकेट चटकाए हैं। 
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

4/5:

तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन है। स्टार ऑफ स्पिनर ने पिछले 10 सालों में 5 बार ये कमाल किया है। 
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

5/5:

लिस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी एजाज पटेल चौथे स्थान पर हैं। बाएं हाथ के स्पिनर ने भी 5 बार ये उपलब्धि हासिल की है। एजाज पटेल के नाम टेस्ट मैच के एक पारी में 10 विकेट लेने का भी महारिकॉर्ड है।

/ Image: ICC

पब्लिश्ड 23 June 2025 at 14:00 IST