
अपडेटेड 9 August 2025 at 21:26 IST
मोहम्मद सिराज ने कर दी सबकी बोलती बंद, जिस लड़की से अफेयर के उड़े चर्चे, उसी से बंधवाई राखी, VIDEO ने मचाई सनसनी
Mohammed Siraj-Zanai Bhosle: महान सिंगर आशा भोसले की नातिन जनाई भोसले से एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद सिराज उनसे राखी बंधवा रहे हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

रक्षा बंधन के पावन पर्व पर टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने कुछ ऐसा किया है, जिससे कई फैंस को करारा झटका लगा है। सिराज ने उस लड़की से राखी बंधवाई है, जिससे उनके अफेयर के चर्चे थे।
Image: AP
दिग्गज सिंगर आशा भोगले की नातिन जनाई भोसले से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को राखी बांध रही हैं।
Image: siraj janaiAdvertisement

जनाई भोसले ने दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी राखी, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था।

कुछ महीने पहले जब मोहम्मद सिराज और जनाई एक दूसरे से मिले थे, तब दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। सोशल मीडिया पर ये अफवाह उड़ने लगी कि सिराज और जनाई का अफेयर चल रहा है।
Advertisement

सिराज और जनाई ने कुछ दिनों तक तो अपने रिश्ते के बारे में चुप्पी साधे रखी, लेकिन कुछ दिनों पहले जब सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में कहर बरपाया तो जनाई ने उनकी जमकर तारीफ की।

महान सिंगर आशा भोगले की नातिन ने सिराज की तारीफ में कई पोस्ट किए और एक जगह ये भी लिखा कि वो उनके भाई हैं।

अब रक्षा बंधन के मौके पर मोहम्मद सिराज ने अपनी कलाई पर जनाई से राखी बंधवाकर दुनिया को बता दिया कि दोनों के बीच रिश्ता तो है, लेकिन ये संबंध भाई और बहन का है।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 9 August 2025 at 21:26 IST