Advertisement
Mohammed shami wife hasin Jahan thanks court for increasing alimony amount said this about daughter

अपडेटेड 2 July 2025 at 13:18 IST

'इन पैसों से मैं बेटी को...' मोहम्मद शमी की 4 लाख एलिमनी का क्या करेंगी पत्नी हसीन जहां? बताया

Mohammed Shami Wife Hasin Jahan: कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले के अनुसार, मोहम्मद शमी गुजारा भत्ते के रूप में पत्नी हसीन जहां के भरण-पोषण के लिए हर महीने 1.5 लाख रुपये और बेटी आयरा की मेंटेनेंस के लिए 2.5 लाख रुपये देंगे।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/6:

पिछले 7 सालों से पति मोहम्मद शमी से दूर रह रहीं हसीन जहां के पक्ष में कलकत्ता हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। शमी अब हर महीने पत्नी और बेटी के गुजारा के लिए कुल 4 लाख रुपये देंगे। 
 

/ Image: instagram, PTI

Expand icon Description of the pic

2/6:

कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले के अनुसार, मोहम्मद शमी गुजारा भत्ते के रूप में पत्नी हसीन जहां के भरण-पोषण के लिए हर महीने 1.5 लाख रुपये और बेटी आयरा की मेंटेनेंस के लिए 2.5 लाख रुपये देंगे। 
 

/ Image: hasinjahanofficial/Instagram/AP

Expand icon Description of the pic

3/6:

कोर्ट के इस फैसले के बाद हसीन जहां ने कहा- ''पिछले सात सालों में अपने अधिकारों के लिए लड़ते हुए मैंने लगभग सब कुछ खो दिया है। मैं अपनी बेटी को बेहतर स्कूल में दाखिला नहीं दिला सकी।
 

/ Image: instagram

Expand icon Description of the pic

4/6:

हसीन जहां ने भरण-पोषण राशि के रूप में 4 लाख रुपये तय करने के लिए अदालत को धन्यवाद दिया और कहा कि यह राशि उनकी बेटी को बेहतर स्कूल में दाखिला दिलाने में मदद करेगी, जो पहले संभव नहीं था।
 

/ Image: hasin jahan

Expand icon Description of the pic

5/6:

बता दें कि कोर्ट के इस आदेश से पहले मोहम्मद शमी पत्नी हसीन जहां और बेटी के गुजारा के लिए 1 लाख 30 हजार रुपये दे रहे थे। इसके बाद हसीन जहां ने इसे बढ़ाने की अपील की थी। 
 

/ Image: hasin Jahan

Expand icon Description of the pic

6/6:

साल 2014 में मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी हुई थी। एक साल बाद बेटी आयरा का जन्म हुआ। शादी के 4 साल बाद दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आ गई और पत्नी ने शमी पर कई संगीन आरोप लगाए थे। 

/ Image: hasin jahan

पब्लिश्ड 2 July 2025 at 13:16 IST