
अपडेटेड 2 July 2025 at 13:18 IST
'इन पैसों से मैं बेटी को...' मोहम्मद शमी की 4 लाख एलिमनी का क्या करेंगी पत्नी हसीन जहां? बताया
Mohammed Shami Wife Hasin Jahan: कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले के अनुसार, मोहम्मद शमी गुजारा भत्ते के रूप में पत्नी हसीन जहां के भरण-पोषण के लिए हर महीने 1.5 लाख रुपये और बेटी आयरा की मेंटेनेंस के लिए 2.5 लाख रुपये देंगे।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

पिछले 7 सालों से पति मोहम्मद शमी से दूर रह रहीं हसीन जहां के पक्ष में कलकत्ता हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। शमी अब हर महीने पत्नी और बेटी के गुजारा के लिए कुल 4 लाख रुपये देंगे।

कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले के अनुसार, मोहम्मद शमी गुजारा भत्ते के रूप में पत्नी हसीन जहां के भरण-पोषण के लिए हर महीने 1.5 लाख रुपये और बेटी आयरा की मेंटेनेंस के लिए 2.5 लाख रुपये देंगे।
Advertisement

कोर्ट के इस फैसले के बाद हसीन जहां ने कहा- ''पिछले सात सालों में अपने अधिकारों के लिए लड़ते हुए मैंने लगभग सब कुछ खो दिया है। मैं अपनी बेटी को बेहतर स्कूल में दाखिला नहीं दिला सकी।

हसीन जहां ने भरण-पोषण राशि के रूप में 4 लाख रुपये तय करने के लिए अदालत को धन्यवाद दिया और कहा कि यह राशि उनकी बेटी को बेहतर स्कूल में दाखिला दिलाने में मदद करेगी, जो पहले संभव नहीं था।
Advertisement

बता दें कि कोर्ट के इस आदेश से पहले मोहम्मद शमी पत्नी हसीन जहां और बेटी के गुजारा के लिए 1 लाख 30 हजार रुपये दे रहे थे। इसके बाद हसीन जहां ने इसे बढ़ाने की अपील की थी।

साल 2014 में मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी हुई थी। एक साल बाद बेटी आयरा का जन्म हुआ। शादी के 4 साल बाद दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आ गई और पत्नी ने शमी पर कई संगीन आरोप लगाए थे।
Image: hasin jahanPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 2 July 2025 at 13:16 IST