
अपडेटेड 29 August 2025 at 09:47 IST
देश के लिए सब कुर्बान... मोहम्मद शमी ने रमजान में एनर्जी ड्रिंक पीने पर तोड़ी चुप्पी, कट्टरपंथियों को लगेगी मिर्ची!
Mohammed Shami: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान रमजान में एनर्जी ड्रिंक पीने पर मोहम्मद शमी को कुछ कट्टरपंथियों ने धर्म विरोधी बताया था। अब टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज ने इस मामले पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है और कहा कि मैंने हेमशा अपने देश को सबसे आगे रखा है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने रमजान के महीने में एनर्जी ड्रिंक पीने को लेकर हुए विवाद पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनकर कुछ कट्टरपंथियों को मिर्ची लग सकती है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान रमजान का महीना चल रहा था। शमी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान उन्हें एनर्जी ड्रिंक पीते देखा गया था।
Image: X/BCCIAdvertisement

एनर्जी ड्रिंक पीते हुए शमी का क्लिप सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला। ज्यादातर फैंस स्टार खिलाड़ी की तारीफ कर रहे थे क्योंकि उन्होंने धर्म के आगे अपने देश को रखा।

हालांकि, कुछ मौलानाओं ने रमजान के वक्त शमी को एनर्जी ड्रिंक पीते देखा तो खूब बवाल मचाया और उनपर धर्म के खिलाफ जाने का बड़ा आरोप भी लगा दिया।
Advertisement

शमी ने एक इंटरव्यू में पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा-मैदान पर खिलाड़ी तेज गर्मी में देश के लिए खेलते हैं और ऐसी स्थिति में एनर्जी ड्रिंक पीना कोई गलत बात नहीं है।

शमी ने बताया कि धर्म में भी ऐसी परिस्थिति में छूट है और उन्होंने हमेशा भारत को सबसे पहले रखा है। स्टार गेंदबाज ने कहा कि मेरे लिए देश सबसे ऊपर है, बाकी सब बाद में।
Image: APPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 29 August 2025 at 09:47 IST