अपडेटेड October 27th 2024, 14:10 IST
1/7:
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। 18 सदस्यीय टीम में स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है।
/ Image: X2/7:
वर्ल्ड कप 2023 के बाद से मोहम्मद शमी चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ऐसी उम्मीद थी कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी तक वो फिट होकर वापसी कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
/ Image: ICC3/7:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के स्कॉड में जगह नहीं मिलने के बाद मोहम्मद शमी का पहला रिएक्शन सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
4/7:
मोहम्मद शमी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो जिम में एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। शमी ने वीडियो शेयर करते हुए बीसीसीआई से माफी भी मांगी।
/ Image: instagram
5/7:
उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''मैं अपनी बॉलिंग फिटनेस को बेहतर करने के लिए दिन प्रतिदिन कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मैच के लिए तैयार होने और घरेलू रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा।''
/ Image: instagram6/7:
मोहम्मद शमी ने आगे लिखा, ''सभी क्रिकेट फैंस और बीसीसीआई से मैं माफी मांगना चाहता हूं। लेकिन बहुत जल्द मैं रेड बॉल क्रिकेट से खेलने के लिए तैयार हो जाऊंगा। आप सबको प्यार
7/7:
भारतीय टीम कंगारुओं के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। जसप्रीत बुमराह के अलावा टीम में कोई सीनियर तेज गेंदबाज नहीं है।
/ Image: BCCIपब्लिश्ड October 27th 2024, 14:10 IST