अपडेटेड October 3rd 2024, 22:18 IST
1/6: आईपीएल 2025 से पहले बीसीसीआई ने अनकैप्ड प्लेयर रूल में बड़ा बदलाव किया है। नए रूल के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी एमएस धोनी की गिनती अब अनकैप्ड प्लेयर के रूप में होगी। / Image: X
2/6: बीसीसीआई ने जो नियम में बदलाव किया है उसके अनुसार अगर कोई खिलाड़ी 5 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है तो वो आईपीएल में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल सकता है। / Image: X
3/6: आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले सभी टीमें अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर सकते हैं और उन्हें रिटेन करने की कीमत 8 करोड़ होगी। इस नियम से CSK को बड़ा फायदा हो सकता है। / Image: Instagram/@ruutu.131
4/6: एमएस धोनी आईपीएल 2025 में CSK के लिए फिर खेलते दिख सकते हैं। बतौर अनकैप्ड प्लेयर चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाईजी उन्हें सिर्फ 4 करोड़ की रकम में रिटेन कर सकती है। / Image: ipl/bcci
5/6: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बड़ा बयान दिया है। कैफ ने कहा कि बीसीसीआई ने ये नियम एमएस धोनी के कारण बदला है। उन्होंने कहा कि जब तक धोनी खेलेंगे नियम ऐसे ही बदलते रहेंगे। / Image: PTI
6/6: मोहम्मद कैफ ने माही की तारीफ की और कहा कि उनकी फिटनेस अभी भी कमाल की है। आप एक बार फिर माही को खेलते देखेंगे। वो अभी भी 200+ की स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं। / Image: PTI
पब्लिश्ड October 3rd 2024, 22:18 IST