
अपडेटेड 23 May 2025 at 09:27 IST
Orange Cap की रेस में अचानक इस बल्लेबाज ने मारी एंट्री, कोहली-जायसवाल को छोड़ा पीछे, किसके सिर पर पर्पल कैप?
IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap: 14 साल के लंबे इंतजार के बाद मिचेल मार्श ने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा। मार्श ने आईपीएल 2025 में 12 मुकाबले खेले हैं और 46.67 की औसत से खेलते हुए 560 रन बनाए हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

आईपीएल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हरा दिया। LSG की जीत में मिचेल मार्श का अहम योगदान रहा।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल मार्श ने एक बार फिर ऑरेंज कैप की रेस में अपनी दावेदारी पेश की है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में उन्होंने 117 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
Advertisement

14 साल के लंबे इंतजार के बाद मिचेल मार्श ने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा। इस शानदार पारी के बाद वो ऑरेंज कैप की रेस में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

मिचेल मार्श ने आईपीएल 2025 में 12 मुकाबले खेले हैं और 46.67 की औसत से खेलते हुए 560 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को पीछे छोड़ दिया है।
Advertisement

RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अभी तक 11 पारियों में 505 रन बनाए हैं, वहीं राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ ओपनर का सफर 559 रनों के साथ खत्म हुआ।

पर्पल कैप की रेस में अभी भी गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा सबसे आगे हैं। दाएं हाथ के पेसर ने 13 मैचों में 21 विकेट झटके हैं।
Image: APPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 23 May 2025 at 09:27 IST