
अपडेटेड 17 June 2025 at 10:41 IST
इंग्लैंड में किसने उड़ाया दिनेश कार्तिक का मजाक? कहा- तुम्हारी लेक्चर की वजह से विराट कोहली...
कोचिंग ड्यूटी खत्म होने के बाद अब दिनेश कार्तिक क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर की भूमिका में लौट आए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले माइकल एथरटन ने कार्तिक की जमकर खिंचाई की।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

RCB को पहली बार खिताब जिताने में मेंटॉर और बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक का अहम रोल रहा। बतौर खिलाड़ी वो टीम को चैंपियन नहीं बना सके, लेकिन कोचिंग की जिम्मेदारी मिलते ही कार्तिक ने टीम की किस्मत बदल दी।

कोचिंग ड्यूटी खत्म होने के बाद अब दिनेश कार्तिक क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर की भूमिका में लौट आए हैं। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच हुए WTC फाइनल में भी वो कमेंट्री करते दिखे थे।
Advertisement

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी दिनेश कार्तिक कमेंट्री पैनल में बैठकर मैच का विश्लेषण करते दिखेंगे। इस बीच पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल एथरटन ने कार्तिक पर मजेदार तंज कसा है।

स्काई स्पोर्ट्स के पॉडकास्ट में एथरटन ने कार्तिक से कहा कि आईपीएल 2025 फाइनल से पहले मैंने ये भविष्यवाणी की थी कि अगर RCB जीती तो ट्रॉफी के पास सबसे आगे आप दिखने वाले हैं और उसके बाद विराट कोहली।
Advertisement

दिनेश कार्तिक की खिंचाई करते हुए एथरटन ने कहा कि फाइनल में मैंने एक चीज नोटिस की थी। स्ट्रेटेजिक टाइम आउट के दौरान आपने बहुत समय तक विराट कोहली के बात की और उन्हें बताया कि क्या करना है।

माइकल एथरटन ने दिनेश कार्तिक से पूछा कि आपने विराट कोहली से क्या कहा था? जो भी कहा, काम तो आया नहीं, क्योंकि वो 5 मिनट तक आपका लेक्चर सुनने के बाद अगले ओवर में ही आउट हो गए।

माइकल एथरटन के सवाल पर दिनेश कार्तिक हंसने लगे और कहा कि आपको क्या लगता है, मैंने क्या बातचीत की होगी? इसपर एथरटन बोले- मुझे तो नहीं पता कि आप एक महान खिलाड़ी को क्या समझा रहे थे।
Image: X/DineshKarthikPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 17 June 2025 at 10:41 IST