Advertisement
Little Cute Girl watching india vs England test using headphone sparks internet during headingley test

अपडेटेड 23 June 2025 at 13:15 IST

कौन है हेडिंग्ले टेस्ट में वायरल हो रही क्यूट बच्ची? बुमराह,शुभमन-पंत से ज्यादा 'लिटिल गर्ल' के चर्चे

Little Fan Girl in Ind vs Eng Test Match: भारत-इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में जारी टेस्ट के लाइव टेलीकास्ट के दौरान एक लिटिल गर्ल टीवी स्क्रीन पर दिखी और उसके बाद सोशल मीडिया पर छा गई।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/6:

भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में सीरीज का पहला टेस्ट जारी है। तीन दिन का खेल पूरा हो चुका है और अभी भी ये कहना मुश्किल है कि मैच में कौन आगे है। 
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

2/6:

हेडिंग्ले टेस्ट में अभी तक 4 बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है। हैरी ब्रूक ने 99 रन बनाए और जसप्रीत बुमराह ने 'पंजा' खोला है। इन खिलाड़ियों की तारीफ के बीच एक छोटी बच्ची ने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। 
 

/ Image: @rohitjuglan/X

Expand icon Description of the pic

3/6:

भारत-इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट के लाइव टेलीकास्ट के दौरान एक लिटिल गर्ल टीवी स्क्रीन पर दिखी और उसके बाद सोशल मीडिया पर छा गई। ये बच्ची अपनी मां के गोद में बैठकर मैच एन्जॉय कर रही थी। 
 

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

4/6:

जिस टेस्ट क्रिकेट को फैंस बोरिंग बताते हैं उसे ये बच्ची जैसे मजे लेते हुए देख रही थी, वो सच में मनमोहक है। लिटिल गर्ल के कानों में हेडफोन लगे थे, जिसे नॉइज कैंसलेशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
 

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

5/6:

हेडफोन लगाए भारत-इंग्लैंड टेस्ट को देख रही ये बच्ची बेहद क्यूट लग रही है। हेडिंग्ले टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी का आगाज हुआ। इंग्लैंड ने पहली इनिंग में 465 रन बनाए। 
 

/ Image: England Cricket/X

Expand icon Description of the pic

6/6:

इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 471 रन बनाए थे। टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़ा था। 
 

/ Image: AP

पब्लिश्ड 23 June 2025 at 13:15 IST