अपडेटेड 7 June 2025 at 10:15 IST
1/6:
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार (6 जून) को तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 21 रनों से हरा दिया।
2/6:
3 साल बाद इंग्लैंड की टीम में वापसी कर रहे लियाम डॉसन ने अपनी फिरकी से कैरीबियाई बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए। बाएं हाथ के स्पिनर ने अपने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
3/6:
इस शानदार प्रदर्शन के लिए लियाम डॉसन को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। डॉसन ने इंग्लैंड के लिए आखिरी मुकाबला सितंबर 2022 में खेला था। उसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
4/6:
हैरान करने वाली बात ये है कि लियाम डॉसन ने 2016 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था, लेकिन अभी तक सिर्फ 3 टेस्ट, 6 ODI और 12 T20I खेले हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 22 विकेट हासिल किए हैं।
5/6:
वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए पहले टी20 मैच में इंग्लैंड के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने 96 रनों की शानदार पारी खेली। बटलर अपने दूसरे T20I शतक से 4 रन दूर रह गए।
6/6:
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 188 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 167 रन ही बना सकी। एविन लुईस ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। अगले T20I रविवार (10 जून) को खेला जाएगा।
पब्लिश्ड 7 June 2025 at 10:15 IST