Advertisement
liam dawson comeback after 3 years win man of the match award England beat west indies in 1st T20I

अपडेटेड 7 June 2025 at 10:15 IST

टीम में 3 साल बाद वापसी और जीता 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड, इंग्लैंड में इस खिलाड़ी ने तो कमाल कर दिया

ENG vs WI T20I: 3 साल बाद इंग्लैंड की टीम में वापसी कर रहे लियाम डॉसन ने अपने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 21 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/6:

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार (6 जून) को तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 21 रनों से हरा दिया। 
 

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

2/6:

3 साल बाद इंग्लैंड की टीम में वापसी कर रहे लियाम डॉसन ने अपनी फिरकी से कैरीबियाई बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए। बाएं हाथ के स्पिनर ने अपने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए। 
 

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

3/6:

इस शानदार प्रदर्शन के लिए लियाम डॉसन को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। डॉसन ने इंग्लैंड के लिए आखिरी मुकाबला सितंबर 2022 में खेला था। उसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। 
 

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

4/6:

हैरान करने वाली बात ये है कि लियाम डॉसन ने 2016 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था, लेकिन अभी तक सिर्फ 3 टेस्ट, 6 ODI और 12 T20I खेले हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 22 विकेट हासिल किए हैं। 
 

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

5/6:

वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए पहले टी20 मैच में इंग्लैंड के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने 96 रनों की शानदार पारी खेली। बटलर अपने दूसरे T20I शतक से 4 रन दूर रह गए। 
 

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

6/6:

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 188 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 167 रन ही बना सकी। एविन लुईस ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। अगले T20I रविवार (10 जून) को खेला जाएगा।
 

/ Image: dawson

पब्लिश्ड 7 June 2025 at 10:15 IST