Published 13:45 IST, August 4th 2024
सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन का असली इम्तेहान, जिससे है टक्कर उसके खिलाफ कैसा रहा है रिकॉर्ड?
लक्ष्य सेन पुरुषों के सिंगल इवेंट के सेमीफाइनल में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन का सामना करेंगे। ये ब्लॉकबस्टर मैच आज दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।
1/5: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 22 साल के सेन सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं जहां उनका सामना डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से होगा। / Image: PTI
2/5: लक्ष्य सेन बनाम विक्टर एक्सेलसन सेमीफाइनल मैच पर दुनियाभर के खेल प्रेमियों की नजर है। इस मैच को जीतने के बाद एक खिलाड़ी का मेडल पक्का हो जाएगा। भारतीय फैंस लक्ष्य सेन की जीत की दुआ मांग रहे हैं। / Image: AP
3/5: लक्ष्य सेन ओलंपिक के इतिहास में सिंगल इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने हैं। हालांकि, लक्ष्य सेन का असली इम्तेहान सेमीफाइनल में होगा। / Image: Asian Games
4/5: लक्ष्य सेन और विक्टर के बीच कांटेदार मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है। दोनों के बीच हुए हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो डेनमार्क के खिलाड़ी का पलड़ा भारी है। / Image: ap
5/5: अब तक दोनों 8 बार एक दूसरे का सामना कर चुके हैं और इनमें से 7 मैचों में विक्टर एक्सेलसन को जीत मिली है, जबकि भारत के लक्ष्य सेन सिर्फ एक मुकाबला जीत पाए हैं। / Image: PTI
Updated 13:45 IST, August 4th 2024