
अपडेटेड 10 August 2025 at 17:55 IST
Australia vs South Africa: कंगारुओं पर अकेले भारी पड़ा साउथ अफ्रीका का ये गेंदबाज, 19 साल में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Australia vs South Africa: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20I में साउथ अफ्रीका के 19 वर्षीय तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने इतिहास रच दिया। वो सबसे कम उम्र में किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 विकेट लेने वाले पेसर बने। साउथ अफ्रीका ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को T20I में ऑल आउट किया।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पहला मुकाबला डार्विन के मार्रारा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20I में साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने इतिहास रच दिया। 19 साल के पेसर के आगे कंगारुओं ने घुटने टेक दिए।
Advertisement

क्वेना मफाका ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

19 वर्ष 124 दिन की आयु में, क्वेना मफाका पूर्ण सदस्य टीमों के बीच T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में चार विकेट लेने वाले दुनिया के सबसे युवा तेज गेंदबाज बन गए।
Advertisement

क्वेना मफाका की शानदार गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में वो कारनामा किया, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था।

साउथ अफ्रीका ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑल आउट किया। डार्विन में खेले जा रहे पहले T20I में कंगारू टीम 178 रनों पर ऑल आउट हो गई।

एक समय पर लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 130 रन का आंकड़ा भी नहीं क्रॉस कर पाएगी, लेकिन आक्रामक बल्लेबाज टिम डेविड ने 52 गेंदों पर 83 रनों की शानदार पारी खेली।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 10 August 2025 at 17:55 IST