
अपडेटेड 12 October 2025 at 13:40 IST
अद्भुत! Kuldeep Yadav ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल के टेस्ट इतिहास में एक बार ही ऐसा हुआ था
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव ने इतिहास रच दिया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5वीं बार पंजा खोला। महज 15 मैचों में ये कारनामा करने वाले वो दुनिया के पहले बाएं हाथ के लेग स्पिनर बने।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इतिहास रच दिया। पहली पारी में कुलदीप की फिरकी के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज नाचते दिखे।

कुलदीप यादव ने 26.5 ओवरों में 82 रन देकर 5 विकेट चटकाए और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। टेस्ट क्रिकेट के 148 सालों के इतिहास में सिर्फ एक बाएं हाथ के लेग स्पिनर ने 5 बार पंजा खोला था।
Advertisement

कुलदीप यादव सिर्फ 15 टेस्ट मैचों में सबसे अधिक फाइव विकेट हॉल लेने वाले दुनिया के पहले बाएं हाथ के लेग स्पिनर बने। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 5वीं बार ये बड़ा कारनामा किया।

कुलदीप यादव सयुक्त रूप से टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 'फाइव विकेट हॉल' लेने वाले चाइनामैन बन गए हैं। इंग्लैंड के जॉनी वार्डले ने भी ये कारनामा किया था, लेकिन इसके लिए उन्हें 28 मैच लगे थे।
Advertisement

कुलदीप यादव ने सिर्फ 15 मैचों में 5 बार 'पंजा' खोलकर इतिहास रच दिया। इसके अलावा वो इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए।

2015 में कुलदीप यादव ने अभी तक 34 विकेट चटकाए हैं। दूसरे नंबर पर मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हैं, जिनके नाम 31 विकेट है।

दिल्ली टेस्ट में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 518 रनों का पहाड़ खड़ा किया। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 248 रनों पर ढेर हो गई। कुलदीप ने 5, जडेजा ने 3 और बुमराह-सिराज ने 1-1 विकेट चटकाए।
Image: BCCIPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 12 October 2025 at 13:40 IST