
अपडेटेड 22 October 2025 at 14:34 IST
IND vs AUS: हार के बाद होगा बड़ा बदलाव! हर्षित-सुंदर OUT तो कौन IN? ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
India vs Australia 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे गुरुवार, 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। हार के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव हो सकते हैं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार के बाद टीम इंडिया बैकफुट पर है। तीन मैचों की सीरीज में बने रहने के लिए शुभमन गिल एंड कंपनी को अगले मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे गुरुवार, 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। हार के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव हो सकते हैं।
Advertisement

इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने के बावजूद कुलदीप यादव पिछले वनडे में बेंच पर बैठे। दूसरे मुकाबले में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

कुलदीप यादव को ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की जगह मौका मिल सकता है। कुलदीप ने अब तक भारत के लिए 113 वनडे इंटरनेशनल खेले हैं और 181 विकेट झटके हैं।
Advertisement

वहीं, गौतम गंभीर के चहेते हर्षित राणा की भी प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है। पिछले मैच में हर्षित कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ सके थे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दे सकती है।

भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह
Image: BCCIPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 22 October 2025 at 14:34 IST