
अपडेटेड 17 October 2025 at 10:22 IST
Vikas Kohli Net Worth: विराट कोहली की तरह उनके भाई भी जीते हैं लग्जरी लाइफ, करोड़ों का कारोबार; नेटवर्थ जान लगेगा झटका
Vikas Kohli Net Worth: स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी गुरुग्राम वाली प्रॉपर्टी बड़े भाई के नाम कर दी है। उन्होंने अपने भाई विकास कोहली को इस प्रॉपर्टी की जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी (GPA) सौंप दी है। विकास खुद करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले एक बड़ा निजी फैसला लिया है। उन्होंने गुरुग्राम स्थित अपने आलीशान बंगले की जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी अपने बड़े भाई विकास कोहली को सौंप दी है।
Image: ANI
डीएलएफ सिटी फेज-1 में स्थित इस प्रॉपर्टी की अनुमानित कीमत लगभग 80 करोड़ रुपये है। अब विराट की तरफ से उनके भाई इस संपत्ति का मैनेजमेंट, रखरखाव या यहां तक कि लेन-देन देखेंगे।
Image: @GillTheWill77 ScreengrabAdvertisement

विकास 2008 से अपने भाई विराट कोहली के मैनेजर हैं। वो क्रिकेटर के बिजनेस वेंचर को संभालते हैं। पिता की मौत के बाद विकास ने ही फाइनेंशियल जिम्मेदारी उठाते हुए विराट के सपनों को सपोर्ट किया था।
Image: Instagram
विकास कोहली अपने भाई विराट कोहली की तरह ही शानदार जिंदगी बिताते हैं। वो खुद एक कारोबारी हैं जिनकी करोड़ों में नेट वर्थ है। क्रिकेटर के फेमस रेस्टोरेंट चेन One8 को विकास ने ही शुरू किया था।
Image: BCCI/INSTAGRAM@vk0681Advertisement

विराट One8 में अपने भाई के पार्टनर हैं। इस रेस्टोरेंट के सभी चेन को विकास खुद संभालते हैं। वो विराट के Nueva, Chisel Fitness जैसे अन्य ब्रैंड्स को भी मैनेज करते हैं।
Image: instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विकास की रेस्टोरेंट से ही सालाना 20-30 करोड़ रुपये की कमाई हो जाती है। सामने आई जानकारी की माने तो, विकास कोहली की नेट वर्थ कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 17 October 2025 at 10:22 IST