Published 14:23 IST, November 15th 2024
टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले दूसरा बड़ा झटका, चोटिल हुआ ये प्रमुख बल्लेबाज!
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया ने प्रैक्टिस करनी शुरु कर दी है।
1/6: 14 नवंबर, गुरुवार को प्रैक्टिस के दौरान टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सरफराज खान को हादिने हाथ की कोहनी में चोट आ गई। हालांकि थोड़ी देर में ही पता चला कि ये चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी। / Image: Instagram
2/6: लेकिन सरफराज खान के बाद से अब टीम इंडिया के एक और बल्लेबाज को चोट आ गई है। हम बात कर रहे हैं केएल राहुल की। सरफराज खान के बाद अब केएल राहुल भी चोटिल हो गए हैं। / Image: X
Advertisement
3/6:
केएल राहुल को दाईं कोहनी में चोट लगी और उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा जिससे उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है।
/ Image: PTI4/6: राहुल को तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद से चोट पहुंची। चोट लगने के बाद से उन्होंने फिजियो से सलाह मशविरा किया और उसके बाद मैदान छोड़ दिया। / Image: Instagram
Advertisement
5/6:
ऐसा माना जा रहा था कि अगर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे तो यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल टीम क ओपनिंग कर सकते थे।
/ Image: Instagram6/6: पर अब उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में खेलना संदिग्ध ही लग रहा है। / Image: X
Updated 14:30 IST, November 15th 2024