
अपडेटेड 4 October 2025 at 11:44 IST
KL Rahul के नाम दर्ज हुआ क्रिकेट का सबसे अनोखा रिकॉर्ड, 148 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है
KL Rahul Records: केएल राहुल ने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का 11वां शतक जड़ा, वहीं भारत में 9 सालों के लंबे इंतजार के बाद उन्होंने सौ का आंकड़ा छुआ। इसके अलावा उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने पहली पारी में शानदार शतक जड़ा।

केएल राहुल ने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का 11वां शतक जड़ा, वहीं भारत में 9 सालों के लंबे इंतजार के बाद उन्होंने सौ का आंकड़ा छुआ। इसके अलावा उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
Advertisement

केएल राहुल टेस्ट इतिहास में एक ही कैलेंडर वर्ष में दो अलग-अलग मौकों पर 100 रन पर आउट होने वाले पहले क्रिकेटर बन गए। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में भी राहुल 100 रन बनाकर आउट हुए थे।

1877 में पहला टेस्ट मैच खेले जाने के बाद से, कोई भी क्रिकेटर एक ही कैलेंडर वर्ष में दो बार 100 रन पर आउट नहीं हुआ है। वहीं, राहुल टेस्ट करियर में दो बार 100 रन पर आउट होने वाले सातवें खिलाड़ी हैं।
Advertisement

केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़कर टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच गौतम गंभीर और पूर्व बल्लेबाज रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। बतौर ओपनर अब राहुल के नाम दोनों से ज्यादा (10) शतक हैं।

अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया ने 458 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। राहुल के अलावा विकेट कीपर ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने भी शतक जड़ा।
Image: Associated PressPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 4 October 2025 at 11:44 IST