
अपडेटेड 12 July 2025 at 12:35 IST
युवराज के इवेंट में छा गईं पीटरसन की वाइफ, 'वंडर वुमन' की 6 खुबसूरत तस्वीरें, तीसरी देख दीवाने हुए फैंस
Kevin Pietersen Wife: केविन पीटरसन की पत्नी का नाम जेसिका टेलर है। इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। जेसिका को पीटरसन की 'वंडर वुमन' भी कहा जाता है
- फोटो गैलरी
- 2 min read
हाल ही में भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने लंदन में एक इवेंट का आयोजन किया था, जिसमें क्रिकेट जगत के कई बड़े सितारे पहुंचे थे। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का नाम शामिल है।

युवराज के YouWeCan फाउंडेशन के लिए आयोजित चैरिटी इवेंट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन भी अपनी पत्नी के साथ आए थे। सोशल मीडिया पर पीटरसन की वाइफ की तस्वीरें वायरल हो रही है।
Advertisement

केविन पीटरसन की पत्नी का नाम जेसिका टेलर है। इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। जेसिका को पीटरसन की 'वंडर वुमन' भी कहा जाता है, जिन्होंने क्रिकेटर की पत्नी होने के बावजूद खुद की पहचान बनाई है।

केविन पीटरसन ने कई बार इंटरव्यू में कहा है कि क्रिकेट में उनकी सफलता के पीछे पत्नी जेसिका का अहम योगदान रहा है। जेसिका एक मशहूर गायिका हैं जिन्होंने अपने करियर में खूब नाम कमाया है।
Advertisement

केविन पीटरसन और जेसिका पहली बार 2005 में मिले थे। दो साल तक दोस्ती और फिर प्यार होने के बाद दोनों ने 2007 में शादी कर ली। जब पीटरसन मुश्किल दौर से गुजर रहे थे तब पत्नी ने उनका पूरा साथ दिया।

जेसिका ने 2010 में बेटे को जन्म दिया, जिनका नाम डायलन है। 2010 में पीटरसन बेटी के पिता बने जिसका नाम रोजी है। दो बच्चों की मां बनने के बाद जेसिका ने सिंगिंग करियर से थोड़ा ब्रेक लिया।
Image: InstagramPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 12 July 2025 at 12:35 IST