
अपडेटेड 30 May 2025 at 14:29 IST
अपने अहंकार को जेब में रखकर... श्रेयस अय्यर पर फूटा पूर्व क्रिकेटर का गुस्सा, पंजाब की हार के बाद जमकर लताड़ा
Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 के पहले क्वालिफायर में पंजाब किंग्स की शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी ने श्रेयस अय्यर की क्लास लगाते हुए कहा कि कभी-कभी आपको अपने अहंकार को जेब में रखकर आगे बढ़ना चाहिए।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

RCB के खिलाफ आईपीएल 2025 के पहले क्वालिफायर में पंजाब किंग्स को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। अपने होम ग्राउंड पर ही पंजाब की टीम 101 रनों पर ढेर हो गई।

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर एक बार फिर RCB के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का शिकार बने। वो सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। SRH के पूर्व कोच टॉम मूडी ने अय्यर पर जमकर निशाना साधा।
Advertisement

ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा, ''श्रेयस अय्यर अपने ही हालात को ठीक तरीके से नहीं समझ सके। उन्हें पता होना चाहिए कि हेजलवुड उन्हें कई बार आउट कर चुके हैं।''

टॉम मूडी ने श्रेयस अय्यर की क्लास लगाते हुए कहा कि कभी-कभी आपको अपने अहंकार को जेब में रखकर आगे बढ़ने की जरूरत होती है। उन्हें सिर्फ हेजलवुड से बचना था, लेकिन वो नहीं कर सके।
Advertisement

बता दें कि इस सीजन तीन बार RCB और पंजाब किंग्स का आमना-सामना हुआ है। इन तीनों मैच में श्रेयस अय्यर बुरी तरह फ्लॉप हुए और ढाई का आंकड़ा भी नहीं क्रॉस कर सके।

क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स की टीम 101 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में RCB ने महज 10 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर फाइनल में अपनी सीट कन्फर्म कर ली।
Image: iplt20.comPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 30 May 2025 at 09:12 IST