
अपडेटेड 5 August 2025 at 22:20 IST
काव्या मारन की टीम में 2 पाकिस्तानी खिलाड़ी की एंट्री से मचा बवाल, अगले सीजन से पहले बड़ा फैसला
The Hundred: काव्या मारन की टीम में पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट के अगले सीजन से पहले सन ग्रुप बेस्ड नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम को अपनी टीम में शामिल किया है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते और बिगड़ गए हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर फैंस भारत-पाक क्रिकेट मैच का भी विरोध कर रहे हैं।

एशिया कप 2025 को लेकर भी काफी बवाल मचा है। 9 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। बीसीसीआई के इस फैसले से फैंस भड़के हुए हैं।
Advertisement

इस बीच काव्या मारन की टीम में पाकिस्तान के 2 खिलाड़ियों की एंट्री हो गई है, जिससे ये बवाल और बढ़ गया है। हालांकि, इन खिलाड़ियों की एंट्री आईपीएल में नहीं हुई है।

दरअसल, इंग्लैंड में आयोजित होने वाली T20 लीग 'द हंड्रेड' के अगले सीजन से ठीक पहले सन ग्रुप के स्वामित्व वाली नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम को टीम में शामिल किया है।
Advertisement

काव्या मारन की सन ग्रुप बेस्ड नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम को बतौर रिप्लेसमेंट टीम के साथ जोड़ा है।

'द हंड्रेड' टूर्नामेंट के अगले सीजन की शुरुआत 5 अगस्त से होगी। नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने मिचेल सैंटनर और बेन ड्वार्शुइस की जगह पाकिस्तानी खिलाड़ी आमिर और इमाद को शामिल किया है।

बता दें कि आईपीएल के पहले संस्करण के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मेगा इवेंट में जगह नहीं मिली है। हालांकि, IPL आधारित फ्रेंचाइजी ने अलग लीग में कुछ पाक खिलाड़ियों को शामिल किया है।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 5 August 2025 at 22:20 IST