Advertisement
Karun Nair wife Sanaya Tankariwala belongs to Parsi Community interesting love story

अपडेटेड 20 June 2025 at 15:04 IST

पत्नी के बर्थडे पर ऐसा क्या हुआ? फूट-फूटकर रोए करुन नायर, कहा- जिंदगी का सबसे मुश्किल समय...

Karun Nair: भारतीय क्रिकेटर करुन नायर ने 8 सालों के लंबे इंतजार के बाद टेस्ट टीम में वापसी की है। इन 8 सालों में करुन नायर की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए। वो डोमेस्टिक क्रिकेट में रन बनाते रहे, लेकिन टीम इंडिया में जगह नहीं मिली।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/6:

भारतीय क्रिकेटर करुन नायर ने 8 सालों के लंबे इंतजार के बाद टेस्ट टीम में वापसी की है। जिस इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने तिहरा शतक ठोका था, उसी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका चयन हुआ है। 
 

/ Image: File Photo

Expand icon Description of the pic

2/6:

इन 8 सालों में करुन नायर की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए। वो डोमेस्टिक क्रिकेट में रन बनाते रहे, लेकिन टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। एक ऐसा भी समय था जब वो पूरी तरह से टूट गए थे। 
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

3/6:

करुन नायर ने हाल ही में बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि पत्नी सनाया टंकरीवाला के जन्मदिन पर वो खुद को रोक नहीं सके और खूब रोए थे। 
 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

4/6:

करुन नायर ने कहा कि ये तब की बात है जब मुझे बिल्कुल भी मौके नहीं मिल रहे थे। कर्नाटक टीम से भी मुझे ड्रॉप कर दिया गया था। समझ नहीं आ रहा था कि आगे क्या करना है। 
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

5/6:

करुन नायर ने कहा कि मेरी पत्नी मुझसे पूछ रही थीं कि आप क्या कर रहे हैं। मेरे पास कुछ नहीं था। उस समय लगा कि मेरी दुनिया खत्म हो चुकी है, लेकिन मुश्किल घड़ी में पत्नी ने बहुत साथ दिया। 
 

/ Image: x

Expand icon Description of the pic

6/6:

करुन नायर भारत के लिए अभी तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं। 62.33 की औसत से उन्होंने 374 रन बनाए हैं जिसमें एक तिहरा शतक शामिल है। 

/ Image: ANI

पब्लिश्ड 20 June 2025 at 15:04 IST