
अपडेटेड 6 August 2025 at 22:00 IST
Mohammed Siraj: ऑटो ड्राइवर के बेटे से करोड़पति तक का सफर... मोहम्मद सिराज के पास कितनी दौलत?
Mohammed Siraj Net Worth: मोहम्मद सिराज के पिता हैदराबाद में ऑटो ड्राइवर थे। बेटे का करियर क्रिकेट में बनाने के लिए उन्होंने दिन रात एक कर कड़ी मेहनत की। आइए जानते हैं मोहम्मद सिराज की नेटवर्थ कितनी है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में मिली ऐतिहासिक जीत में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का अहम योगदान रहा। सिराज ने पहली पारी में 4 और दूसरी इनिंग में 5 विकेट चटकाए।

मोहम्मद सिराज आज भले ही टीम इंडिया के प्रमुख स्तंभ हैं और करोड़ों रुपये के मालिक हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कई बड़ी चुनौतियों का सामना किया है।
Advertisement

मोहम्मद सिराज के पिता हैदराबाद में ऑटो ड्राइवर थे। बेटे का करियर क्रिकेट में बनाने के लिए उन्होंने दिन रात एक कर कड़ी मेहनत की।

दुख की बात ये है कि आज जब मोहम्मद सिराज सफलता की ऊंचाइयों पर हैं तो ये सब देखने के लिए उनके पिता इस दुनिया में नहीं हैं। सिराज के पिता मिर्जा मोहम्मद गौस का 20 नवंबर, 2020 को निधन हो गया था।
Advertisement

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद सिराज की कुल संपत्ति लगभग 57 करोड़ रुपये (लगभग 70 लाख डॉलर) होने का अनुमान है। वहीं, हाल के वर्षों में उनकी आय में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

मोहम्मद सिराज को तेलंगाना सरकार ने DSP के पोस्ट पर नियुक्त किया था। सिराज को DSP के तौर पर 58,850 से लेकर 1,37,050 तक मासिक वेतन मिलता है।

मोहम्मद सिराज ने अब तक भारत के लिए 41 टेस्ट, 44 वनडे और 16 T20I खेले हैं। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 208 विकेट हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हुए सीरीज में सिराज ने 23 विकेट चटकाए।
Image: APPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 6 August 2025 at 22:00 IST