अपडेटेड 26 June 2025 at 17:31 IST
1/6:
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान कर दिया गया है। बर्मिंगहम में होने वाले मैच के लिए टीम में खूंखार तेज गेंदबाज को जगह मिली है।
2/6:
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंगहम में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम में रफ्तार के सौदागर जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है।
3/6:
जोफ्रा आर्चर के आने से इंग्लैंड की कमजोर और अनुभवहीन गेंदबाजी लाइनअप को मजबूती मिलेगी। आर्चर लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी मैच फरवरी 2021 में खेला था।
4/6:
जोफ्रा आर्चर अपनी रफ्तार से दुनिया के किसी बल्लेबाज के होश उड़ाने की काबिलियत रखते हैं। वो 152 KMPH तक की स्पीड से गेंद डाल चुके हैं।
5/6:
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम:
बेन स्टोक्स
जोफ्रा आर्चर
शोएब बशीर
जैकब बेथेल
हैरी ब्रूक
ब्राइडन कार्स
सैम कुक
जैक क्रॉली
बेन डकेट
जेमी ओवरटन
ओली पोप
जो रूट
जेमी स्मिथ
जोश टंग
क्रिस वोक्स
6/6:
जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड के लिए अभी तक 13 टेस्ट खेले हैं और 31.04 की औसत से 42 विकेट चटकाए हैं। देखना दिलचस्प होगा कि 4 साल के लंबे इंतजार के बाद वो इस फॉर्मेट में कैसा वापसी करते हैं।
/ Image: Xपब्लिश्ड 26 June 2025 at 17:31 IST