अपडेटेड 18 June 2025 at 18:31 IST
1/7:
रूट पर नजर
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के नंबर-1 बल्लेबाज जो रूट पर सबकी निगाहें रहेंगी। 5 मैचों की शृंखला के दौरान रूट एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बना सकते हैं।
2/7:
खतरे में सचिन का रिकॉर्ड
जो रूट की नजर पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 3 रिकॉर्ड पर होगी जिसे वो आगामी टेस्ट सीरीज में तोड़ सकते हैं। आइए इन तीनों रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
3/7:
सबसे अधिक फिफ्टी
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में पूर्व भारतीय महान ओपनर सुनील गावस्कर ने सबसे ज्यादा 16 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं, सचिन के नाम 13 फिफ्टी है। जो रूट ने अब तक 11 अर्धशतक ठोके हैं।
4/7:
भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अगर जो रूट तीन अर्धशतक और जड़ते हैं तो वो सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे।
/ Image: Englandcricket/X5/7:
सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल मैचों में 3990 रन बनाए हैं। जो रूट जल्द उनकी जगह ले सकते हैं, जो पहले ही 3858 रन बना चुके हैं। 133 रन बनाते ही रूट मास्टर ब्लास्टर से आगे निकल जाएंगे।
6/7:
कोहली को भी पछाड़ेंगे
भारत और इंग्लैंड के बीच अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। अगर रूट 179 रन बना लेते हैं तो वो कोहली को पछाड़ कर सबसे आगे निकल जाएंगे।
7/7:
सबसे अधिक 50+ स्कोर
सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ मैचों में 28 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं। जो रूट अगर इस सीरीज में पांच 50+ स्कोर बना लेते हैं तो सचिन को पीछे छोड़ देंगे।
/ Image: Xपब्लिश्ड 18 June 2025 at 18:31 IST