Advertisement
jasprit bumrah wife sanjana ganesan education and networth contestant in splitsvilla

अपडेटेड 29 June 2025 at 22:12 IST

कितनी पढ़ी लिखीं हैं बुमराह की वाइफ संजना गणेशन? एक चोट ने बदल दी जिंदगी, इतनी संपत्ति की मालकिन

Sanjana Ganesan Education: स्टार क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन भी खेल से जुड़ी हुई हैं। वो एक प्रसिद्ध स्पोर्ट्स एंकर हैं। आइए जानते हैं कि संजना गणेशन कितनी पढ़ी लिखीं हैं और उनकी नेटवर्थ कितनी है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/6:

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन भी खेल से जुड़ी हुई हैं। वो एक प्रसिद्ध स्पोर्ट्स एंकर हैं जो कई बड़े इवेंट्स को कवर कर चुकी हैं। 
 

/ Image: instagram

Expand icon Description of the pic

2/6:

स्पोर्ट्स की दुनिया में कदम रखने से पहले संजना गणेशन 2012 में फेमिना स्टाइल दिवा और 2013 में फेमिना मिस इंडिया जैसी सौंदर्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी हैं। 
 

/ Image: instagram

Expand icon Description of the pic

3/6:

साल 2014 में संजना ने MTV के रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला' में हिस्सा लिया था, लेकिन चोट के कारण उन्हें जल्दी ही शो छोड़ना पड़ा। हालांकि, शो से बाहर होते ही उनकी जिंदगी बदल गई।
 

/ Image: instagram

Expand icon Description of the pic

4/6:

'स्प्लिट्सविला' से बाहर होने के बाद उन्होंने स्पोर्ट्स की दुनिया में कदम रखा। बतौर स्पोर्ट्स प्रेजेंटर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क से जुड़कर, वो एक जाना-पहचाना चेहरा बन गईं।
 

/ Image: instagram

Expand icon Description of the pic

5/6:

संजना गणेशन ने सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पुणे से बीटेक में गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने शुरुआत में एक आईटी फर्म में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया। 
 

/ Image: instagram

Expand icon Description of the pic

6/6:

रिपोर्ट के अनुसार जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन की सालाना कमाई 8 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है। स्टार क्रिकेटर से शादी के बाद उनकी लोकप्रियता और बढ़ी है। 
 

/ Image: instagram

पब्लिश्ड 29 June 2025 at 22:12 IST