
अपडेटेड 26 July 2025 at 17:22 IST
Jasprit Bumrah ने मैदान पर पहली बार देखा ऐसा दिन, ये रिकॉर्ड देख लगेगा झटका
Jasprit Bumrah: भारत-इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के साथ ऐसा कुछ हुआ जो उनके टेस्ट करियर में पहले कभी नहीं हुआ था।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

जसप्रीत बुमराह जैसा दुनिया में कोई नहीं... टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी के बारे में यूं ही नहीं ये बात कही जाती है। एक ऐसा रिकॉर्ड सामने आया है जिसे देखकर हर भारतीय फैंस को बुमराह पर गर्व होगा।

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जा रहे मैच में ऐसा कुछ हुआ जो जसप्रीत बुमराह के टेस्ट करियर में इससे पहले कभी नहीं हुआ था।
Advertisement

ये दाग ही अपने आप में खास है। जी हां, जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट करियर में पहली बार किसी पारी में 100 रन लुटाए हैं। उन्होंने 2018 में टेस्ट डेब्यू किया था और 90 इनिंग में कभी भी 100 रन नहीं दिए।

जसप्रीत बुमराह के इस करिश्माई रिकॉर्ड का सिलसिला भले ही इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में टूट गया, लेकिन ये रिकॉर्ड अपने आप में ये दर्शाता है कि वो कितने महान गेंदबाज हैं।
Image: APAdvertisement

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में सिर्फ दो ही ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट करियर में सिर्फ एक बार 100 से ज्यादा रन लुटाए हैं।

जसप्रीत बुमराह के अलावा वेस्टइंडीज के पूर्व महान गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस का नाम इस स्पेशल लिस्ट में शामिल है।
Image: ANIPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 26 July 2025 at 17:22 IST