
अपडेटेड 24 May 2025 at 11:10 IST
अच्छा हुआ हार गए... रजत पाटीदार की जगह कप्तानी कर रहे जितेश शर्मा ने क्यों दिया अजीबोगरीब बयान? टेंशन में RCB फैंस
Jitesh Sharma: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली करारी शिकस्त के बाद RCB के स्टैंड इन कप्तान जितेश शर्मा ने अजीबोगरीब बयान दिया जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को तगड़ा झटका लगा। शुक्रवार को इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने RCB को 42 रनों से हरा दिया।

इस मैच में रजत पाटीदार का इस्तेमाल इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर किया गया और उनकी जगह टीम की कमान विकेट कीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने संभाली। पाटीदार अभी भी चोट से पूरी तरह रिकवर नहीं कर सके हैं।
Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली करारी शिकस्त के बाद RCB के स्टैंड इन कप्तान जितेश शर्मा ने अजीबोगरीब बयान दिया जिसकी खूब चर्चा हो रही है।

SRH के खिलाफ मैच में RCB एक समय जीत की तरफ तेजी से बढ़ रही थी, लेकिन 16 रन के अंदर उन्होंने 7 विकेट खो दिए और जीती हुई बाजी हाथ से निकल गई।
Advertisement

मैच के बाद जब पूछा गया कि आप जीत की स्थिति में थे और वहां से कैसे हार गए? जितेश शर्मा ने कहा- मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है। मुझे लगता है कि तीव्रता नहीं थी, लेकिन यह मुकाबला हारना अच्छा है।

जितेश शर्मा ने आगे कहा, ''इस मैच में हार का झटका अच्छा है। हम आने वाले खेलों में अच्छे तरीके से वापसी करेंगे।'' RCB लीग स्टेज का आखिरी मैच 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी।''
Image: IPLT20.COMPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 24 May 2025 at 11:10 IST