
अपडेटेड 18 August 2025 at 14:16 IST
कुत्ते का गोश्त मिलता है... इरफान पठान ने पाकिस्तान में क्यों कही ये बात? अफरीदी से जुड़ा मामला, भारतीय ले रहे मजा
Irfan Pathan Interview: एक इंटरव्यू में जब इरफान से पूछा गया कि क्या कभी किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी से उनकी बहस हुई है तो उन्होंने किसी और का नहीं बल्कि शाहिद अफरीदी का नाम लिया। उन्होंने 2006 पाक दौरे की बेहद दिलचस्प कहानी सुनाई।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेकर सनसनी मचाने वाले पूर्व भारतीय स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में शाहिद अफरीदी से जुड़ी दिलचस्प कहानी सुनाई।

इरफान पठान के इस बयान से पाकिस्तान में तो हंगामा मचा है, लेकिन भारतीय फैंस खूब मजे ले रहे हैं और इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
Advertisement

एक इंटरव्यू में जब इरफान से पूछा गया कि क्या कभी किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी से उनकी बहस हुई है तो उन्होंने किसी और का नहीं बल्कि शाहिद अफरीदी का नाम लिया।

पठान ने इसी शो में याद दिलाया कि उन्होंने शाहिद अफरीदी को 1-2 बार नहीं बल्कि 11 बार आउट किया है। पूर्व स्टार क्रिकेटर ने फ्लाइट का एक किस्सा बताया, जब अफरीदी से उनकी बहस हो गई थी।
Advertisement

इरफान ने कहा- 2006 पाकिस्तान दौरे की बात है। दोनों टीमें साथ में कराची से लाहौर जा रहे थे। अफरीदी ने मेरे सिर पर हाथ रखा और बाल बिगाड़ते हुए कहा, 'और बच्चे क्या हाल है।'

''मुझे अजीब लगा और बोला कि इसका क्या मतलब? तू कब से बाप बन गया... बच्चों वाली तेरी हरकत है सारी, मेरे सिर को हाथ लगा रहा है, बाल बिगाड़ रहा है... ना तुझसे दोस्ती है मेरी।

''फिर अफरीदी ने मेरे साथ बदतमीजी की। बगल में अब्दुल रज्जाक बैठे थे तो मैंने उनसे पूछा कि यहां पर कौन का गोश्त मिलता है? कुत्ते का गोश्त मिलता है क्या?''

''रज्जाक ने कहा कि क्या हुआ इरफान क्यों ऐसे बोल रहा है। मैंने कहा- उसने खाया हुआ है, भौंक रहा है कब से। इसके बाद उसकी आंखें गुस्से से लाल हो गई, लेकिन वो कुछ बोला नहीं''
Image: XPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 18 August 2025 at 14:16 IST