Advertisement
ipl 2025 orange and purple cap list sai sudharsan prasidh krishna on top suryakumar Yadav trent boult in race

अपडेटेड 31 May 2025 at 13:33 IST

सुदर्शन-प्रसिद्ध कृष्णा के सिर से छीन जाएगा ऑरेंज और पर्पल कैप? ये 2 खिलाड़ी मार सकते हैं बाजी

IPL 2025: गुजरात टाइटंस के बाहर होने के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस रोमांचक हो गई है। मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव और ट्रेंट बोल्ट इस अवॉर्ड पर कब्जा कर सकते हैं।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/7:

आईपीएल 2025 से गुजरात टाइटंस का सफर समाप्त हो चुका है। शुक्रवार (30 मई) को हुए एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को 20 रनों से हरा दिया। 
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

2/7:

गुजरात टाइटंस के बाहर होने के बाद पर्पल कैप के लिए रेस रोमांचक हो गई है। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा अभी भी 25 विकेट के साथ टॉप पर हैं, लेकिन इस सीजन उन्हें और खेलने का मौका नहीं मिलेगा। 
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

3/7:

पर्पल कैप की रेस में RCB और मुंबई इंडियंस के दो धाकड़ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और ट्रेंट बोल्ट के बीच जबरदस्त टक्कर है। दोनों के नाम टूर्नामेंट में अभी तक 21-21 विकेट हैं। 
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

4/7:

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के पास पर्पल कैप जीतने का सुनहरा मौका है, क्योंकि अगर मुंबई इंडियंस क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स को हराती है तो बोल्ट को एक और मुकाबला खेलने को मिलेगा। 
 

/ Image: ANI

Expand icon Description of the pic

5/7:

अगर मुंबई इंडियंस क्वालिफायर-2 जीतती है तो फाइनल में उनका सामना RCB से होगा। ऐसे में ट्रेंट बोल्ट 2 मैच में 5 से अधिक विकेट लेकर प्रसिद्ध कृष्णा से आगे निकल सकते हैं। 
 

/ Image: IPLT20.COM

Expand icon Description of the pic

6/7:

ऑरेंज कैप की बात करें तो इस रेस में गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन बहुत आगे हैं। उन्होंने 15 मैचों में 759 रन बनाए हैं। 
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

7/7:

ट्रेंट बोल्ट की तरह सूर्यकुमार यादव को भी दो मैच खेलने का मौका मिल सकता है। अगर सूर्या 97 रन बना लेते हैं तो वो साई सुदर्शन से आगे निकल जाएंगे और ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लेंगे। 

/ Image: AP Photo

पब्लिश्ड 31 May 2025 at 13:33 IST