अपडेटेड 31 May 2025 at 13:33 IST
1/7:
आईपीएल 2025 से गुजरात टाइटंस का सफर समाप्त हो चुका है। शुक्रवार (30 मई) को हुए एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को 20 रनों से हरा दिया।
2/7:
गुजरात टाइटंस के बाहर होने के बाद पर्पल कैप के लिए रेस रोमांचक हो गई है। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा अभी भी 25 विकेट के साथ टॉप पर हैं, लेकिन इस सीजन उन्हें और खेलने का मौका नहीं मिलेगा।
3/7:
पर्पल कैप की रेस में RCB और मुंबई इंडियंस के दो धाकड़ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और ट्रेंट बोल्ट के बीच जबरदस्त टक्कर है। दोनों के नाम टूर्नामेंट में अभी तक 21-21 विकेट हैं।
4/7:
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के पास पर्पल कैप जीतने का सुनहरा मौका है, क्योंकि अगर मुंबई इंडियंस क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स को हराती है तो बोल्ट को एक और मुकाबला खेलने को मिलेगा।
5/7:
अगर मुंबई इंडियंस क्वालिफायर-2 जीतती है तो फाइनल में उनका सामना RCB से होगा। ऐसे में ट्रेंट बोल्ट 2 मैच में 5 से अधिक विकेट लेकर प्रसिद्ध कृष्णा से आगे निकल सकते हैं।
6/7:
ऑरेंज कैप की बात करें तो इस रेस में गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन बहुत आगे हैं। उन्होंने 15 मैचों में 759 रन बनाए हैं।
7/7:
ट्रेंट बोल्ट की तरह सूर्यकुमार यादव को भी दो मैच खेलने का मौका मिल सकता है। अगर सूर्या 97 रन बना लेते हैं तो वो साई सुदर्शन से आगे निकल जाएंगे और ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लेंगे।
/ Image: AP Photoपब्लिश्ड 31 May 2025 at 13:33 IST