अपडेटेड 3 June 2025 at 14:45 IST
1/6:
वो दिन आखिरकार आ ही गया, जिसका क्रिकेट के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में आज इतिहास बनेगा।
2/6:
IPL को आज अपना नया चैंपियन मिलेगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) दोनों ही टीम अबतक एक बार फिर आईपीएल का खिताब नहीं जीता। ऐसे में कोई एक टीम ट्रॉफी का सूखा कदम करेगी।
3/6:
हर किसी की नजरें IPL 2025 के फाइनल मैच पर तो टिकी ही हैं। इससे पहले टूर्नामेंट की क्लोजिंग सेरेमनी भी काफी खास होगी।
4/6: IPL की क्लोजिंग सेरेमनी की थीम ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित होगी, जिसमें भारतीय सेनाओं के जज्बे को सलाम किया जाएगा। मशहूर सिंगर शंकर महादेवन इंडियन आर्म्ड फोर्सेस के लिए गाना गाकर सुरों से समा बांधेंगे। / Image: @IPL/X
5/6:
महादेवन अपने बेटों शिवम और सिद्धार्थ महादेवन के साथ मंच पर परफॉर्म करेंगे। उनके अलावा सिंगर प्रकृति गिरी और श्रीनिधि घटाटे भी परफॉर्म करेंगी।
6/6:
IPL 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच से पहले शाम 6 बजे से होगा। उसके बाद टॉस 07:00 बजे होगा और मैच 07:30 बजे शुरू होगा।
पब्लिश्ड 3 June 2025 at 14:45 IST