Published 21:50 IST, July 21st 2024
Paris Olympic में भारतीय पहलवान दिखाएंगे 'दंगल' में दम, दो रेसलर्स को मिली सीड
खेलों के महाकुंभ यानी पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई से होने वाला है। पेरिस ओलंपिक में इस बार भारतीय पहलवान दंगल में अपना दम दिखाने को पूरी तरह से तैयार हैं।
1/5: पेरिस ओलंपिक के लिए रेसलिंग पर कुल मिलाकर 37.80 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। पेरिस ओलंपिक में इस बार कुल 6 पहलवान हिस्सा लेंगे। जिनमें से 5 महिला और एक पुरुष कैटेगरी में हैं। / Image: AP/ PTI/ X/ SAI
2/5: ओलंपिक खेलों में इस बार रेसलर्स को सीडिंग भी दी गई है। सीड हासिल करने वाले खिलाड़ियों का शुरुआती राउंड में सामना नहीं होगा। भारत की ओर से अंतिम पंघाल और अमन सेहरावत को सीड दी गई है। / Image: PTI
3/5: ओलंपिक खेलों में इस बार रेसलर्स को सीडिंग भी दी गई है। सीड हासिल करने वाले खिलाड़ियों का शुरुआती राउंड में सामना नहीं होगा। भारत की ओर से अंतिम पंघाल और अमन सेहरावत को सीड दी गई है। / Image: UWW
4/5: भारत के 20 साल के युवा रेसलर अमन सेहरावत पर सरकार ने 56.50 लाख रुपए खर्च किया है। अमन 57 किलोग्राम वर्ग में हिस्सा लेंगे। अमन एशियन गेम्स में भी ब्रॉन्ज मेडल लाने में कामयाब रहे थे। / Image: UWW
5/5: यह पहला मौका है जब भारत की ओर से पांच महिला पहलवान देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। इन पांच महिला पहलवानों में विनेश फोगाट, अंशु मलिक, निशा दहिया, रितिका हूडा, अंतिम पंघाल का नाम सामिल है। / Image: PTI
Updated 18:16 IST, July 26th 2024