
अपडेटेड 1 September 2025 at 13:12 IST
शाही परिवार से आती हैं क्रिकेटर श्रीसंत की पत्नी, 7 तस्वीरों में देखें 'थप्पड़ कांड' से अभी तक का सफर
Sreesanth Wife: आईपीएल 2008 में मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स मैच के बाद दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने श्रीसंत को बीच मैदान पर थप्पड़ मारा था। ललित मोदी ने एक पॉडकास्ट में इस घटना के वीडियो को दिखाया। इससे श्रीसंत की पत्नी गुस्सा हो गईं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत और उनकी पत्नी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय हैं। IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने एक वीडियो शेयर कर गड़े मुर्दे को उखाड़ा जिससे श्रीसंत की पत्नी गुस्सा हो गईं।

ललित मोदी ने उस घटना के वीडियो को दुनिया के सामने रखा जिसके बारे में सब जानते तो थे, लेकिन मैदान पर क्या हुआ था, ये किसी ने देखा नहीं था।
Advertisement

आईपीएल 2008 में मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स मैच के बाद दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने श्रीसंत को बीच मैदान पर थप्पड़ मारा था। ललित मोदी ने एक पॉडकास्ट में इस घटना के वीडियो को दिखाया।

श्रीसंत की पत्नी इससे नाराज हो गईं और उन्होंने पोस्ट कर लिखा कि 17 साल पुराने मुद्दे को उठाने का कोई फायदा नहीं है। उन्होंने कहा- ललित मोदी, क्लार्क... शर्म करो।
Advertisement

श्रीसंत की पत्नी का नाम भुवनेश्वरी कुमारी है। दोनों ने 2013 में शादी की थी। श्रीसंत और भुवनेश्वरी पहली बार 2006 में जयपुर में मिले थे जब तेज गेंदबाज भारत के लिए वहां खेलने पहुंचे थे।

श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी शाही परिवार की बेटी हैं। उनका रिश्ता दीवानपुरा राजपरिवार से है।

भुवनेश्वरी ने बुरे समय में भी श्रीसंत का साथ नहीं छोड़ा। जिस साल क्रिकेटर पर आईपीएल में मैच फिक्सिंग का आरोप लगा, उसी साल दोनों की शादी हुई थी।

श्रीसंत और भुवनेश्वरी दो बच्चों के माता-पिता है। बेटी का नाम सानविका, जबकि बेटे का नाम सूर्याश्री है।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 1 September 2025 at 13:12 IST